कमलनाथ का शिवराज पर हमला, बोले- जिनका आप जिक्र करते हैं उनका इतिहास धोखा और गद्दारी से जुड़ा है
भोपाल: मध्य प्रदेश में 27 सीटों पर होने वाले उपचुनावों के मद्देनर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। शनिवार को ग्वालियर के फूलबग में जहां बीजेपी के कद्दावर नेताओं ने कांग्रेस और कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा वहीं पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीटर के जरिए पलटवार करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान को घेरा।
कमलनाथ ने कहा कि होने वाले , अपने ईमान का सौदा करना , जनादेश को धोखा देना , पीठ में छुरा घोपना , जनता व लाखों कांग्रेस कार्यकर्ताओं के विश्वास को तोड़ना , वह भी सिर्फ़ सत्ता की चाह के लिये , पद प्राप्ति के लिये , चंद स्वार्थपूर्ति के लिये , वो भी उस पार्टी के साथ जिसने मान – सम्मान , पद सब कुछ दिया , बताये क्या कहलाता है ? दल छोड़ना व जनता के विश्वास का सौदा करने में बहुत अंतर है।
पू्र्व सीएम ने आगे कहा कि जिन सम्मानीय लोगों का आप ज़िक्र कर रहे है , उन्होंने कभी अपने मूल्यों , सिद्धांतो व आदर्शो का सौदा नहीं किया , इनमे से कितनो ने भाजपा में प्रवेश लिया ? राजनीतिक क्षेत्र में आज भी कई लोग सिर्फ़ अपने मूल्यों , सिद्धांतो व आदर्शो के लिये जाने जाते है और कईयो का इतिहास ही धोखा, ग़द्दारी से जुड़ा हुआ है।