उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन का नया जुनून, लांच किया धूमपान विरोधी वेबसाइट
सोल। अपने मिसाइल कार्यक्रम को लेकर सुर्खियों में रहने वाला उत्तर कोरिया धूमपान विरोधी वेबसाइट के कारण एक बार फिर चर्चा में है। जी हां, उत्तर कोरिया ने एक धूमपान विरोधी वेबसाइट लांच किया है। राज्य मीडिया के हवाले से कहा गया है कि प्योंगयांग ने इस वेबसाइट की शुरुआत अपने ही इंटरनेट नेटवर्क सिस्टम पर किया है। खास बात यह है कि उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन देश को धूमपान की लत से दूर रखना चाहते हैं, लेकिन वह खुद इसके आदी हैं।