चेतन चौहान की मृत्यु के लिए CM योगी जिम्मेदार, FIR करे पुलिसः संजय सिंह

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मंत्री चेतन चौहान की मृत्यु के लिये सरकार की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराते हुये आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने मुख्यमंत्री योग़ी आदित्यनाथ और उनकी सरकार के सहयोगियों के ख़लिाफ़ एफ़आईआर दर्ज कराने के लिए लखनऊ के पुलिस आयुक्त को शिकायत दी है।सिंह ने रविवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी।

उन्होंने पुलिस आयुक्त को प्रेषित दो पन्नो का शिकायती पत्र भी संलग्न किया है जिसमें विधान परिषद सदस्य सुनील सिंह साजन के बयान का हवाला देते हुये कहा है कि चौहान की जान कोरोना ने नहीं बल्कि सरकारी लापरवाही ने ली है।

गौरतलब है कि पिछले दिनो सपा पार्षद सुनील सिंह साजन ने विधान परिषद में व्यक्तव्य दिया था कि वह चौहान के साथ एसजीपीजीआई के कोविड अस्पताल में भर्ती थे जहां चौहान के साथ चिकित्सकों का रवैया ठीक नहीं था। उन्होने आरोप लगाया था कि एसजीपीजीआई में कोरोना संक्रमितों की जांच और इलाज में लापरवाही बरती जा रही थी जिसके वह खुद गवाह है। उन्होने आरोप लगाया था कि चौहान की मृत्यु कोरोना संक्रमण की वजह से नहीं बल्कि डाक्टरों और सरकार की लापरवाही की वजह से गयी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

आप भी जानें, Congress के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने क्यों कहा- ‘झूठ की खेती’ करती है भाजपा     |     आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे का दो दिवसीय लखनऊ दौरा आज से, सीतापुर भी जाएंगे     |     यमुना एक्सप्रेस वे पर पलटी पश्चिम बंगाल के यात्रियों से भरी बस, 20 घायल     |     युवती ने घर फोन कर कहा बेहोश हो रही हूं, पुलिस ने चेक किया तो मैसेंजर पर प्रेमी से बात करती मिली     |     लखनऊ में न‍िकाह के तीसरे दिन घर में हाइवोल्‍टेज ड्रामा, गुस्‍साए युवक ने गोमती में लगाई छलांग     |     उत्‍तराखंड में कोरोना की वापसी, बुधवार को आए कोरोना के 110 नए मामले     |     राज्य के शिक्षक संघों को सरकार से आस, शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात     |     बीएमपी-दो टैंक से घुप्प अंधेरे में भी नहीं बचेंगे दुश्मन, ऑर्डनेंस फैक्ट्री ने आत्मनिर्भर भारत के तहत विकसित की नाइट साइट     |     रुतबा जमाने के लिए स्‍टोन क्रशर के मालिक ने गांव में की फायरिंग, दहशत में ग्रामीण     |     युवाओं को नागवार गुजरी मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की ‘संस्कारी नसीहत’     |    

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें-8418855555