OnePlus Nord से भी सस्ता स्मार्टफोन अगले महीने हो सकता है लॉन्च, 18,000 रुपए से कम होगी कीमत

नई दिल्ली। OnePlus ने पिछले महीने अपना किफायती स्मार्टफोन OnePlus Nord पेश किया था। अब कंपनी इससे भी सस्ता स्मार्टफोन अगले महीने यानी सितंबर में लॉन्च करने की योजना बना रही है। इसका खुलासा ट्वीटर यूजर Boby25846908 ने किया है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक अपने नए स्मार्टफोन की लॉन्चिंग को लेकर आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है।

ट्वीटर यूजर Boby25846908 के मुताबिक, OnePlus अपना एक और सस्ता स्मार्टफोन बाजार में लेकर आने वाली है, जिसकी कीमत 16,000 से 18,000 रुपए के बीच होगी। इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर दिया जा सकता है। फिलहाल, इस अपकमिंग स्मार्टफोन के नाम या फीचर की जानकारी अभी तक नहीं मिली है।

nePlus को हो सकता है फायदा

यदि कंपनी 18,000 रुपए तक की कीमत में स्मार्टफोन बाजार में उतारती है, तो इससे रियलमी, वीवो और शाओमी जैसी टेक कंपनियों कड़ी टक्कर मिलेगी। वहीं, इससे कंपनी को भी बहुत फायदा होगा, क्योंकि वर्तमान में वनप्लस के प्रीमियम फोन की मांग है और बजट सेगमेंट में आने के बाद यह मांग और बढ़ जाएगी।

OnePlus Nord

OnePlus Nord स्मार्टफोन का 6GB रैम + 64GB स्टोरेज, 8GB रैम + 128GB स्टोरेज और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट बाजार में उपलब्ध है। इसके पहले वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपए, दूसरे वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपए और तीसरे वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपए है। फीचर की बात करें तो वनप्लस नॉर्ड 6.44 इंच के AMOLED डिस्प्ले पैनल के साथ आता है। फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया गया है। फोन में डिस्प्ले के प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की कवरिंग दी गई है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765G चिपसेट प्रोसेसर पर रन करता है। फोन UFS 2.1 स्टोरेज और 12GB तक RAM सपोर्ट के साथ आता है। फोन में पंच-होल डिस्प्ले पैनल दिया गया है। फोन के बैक में क्वाड रियर कैमरा सेट-अप दिया गया है।

इस फोन में 4,115mAh की बैटरी दी गई है। फोन 30T वार्प चार्जिंग फीचर के साथ आता है। OnePlus Nord Android 10 पर आधारित Oxygen OS पर रन करता है। कैमरे स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसके बैक में 48MP का Sony IMX586 सेंसर दिया गया है। इसके अलावा इसमें 8MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर, 5MP का डेप्थ सेंसर और 2MP का मैक्रो सेसंर दिया गया है। फोन में सेल्फी के लिए ड्यूल पंच-होल कैमरा दिया गया है, जिसका प्राइमरी सेंसर 32MP का दिया गया है। वहीं, फोन में 8MP का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है, जो कि एक अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा है। फोन दो कलर ऑप्शन्स ग्रे ओनेक्स और ब्लू मार्बल में उपलब्ध होगा।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

आप भी जानें, Congress के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने क्यों कहा- ‘झूठ की खेती’ करती है भाजपा     |     आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे का दो दिवसीय लखनऊ दौरा आज से, सीतापुर भी जाएंगे     |     यमुना एक्सप्रेस वे पर पलटी पश्चिम बंगाल के यात्रियों से भरी बस, 20 घायल     |     युवती ने घर फोन कर कहा बेहोश हो रही हूं, पुलिस ने चेक किया तो मैसेंजर पर प्रेमी से बात करती मिली     |     लखनऊ में न‍िकाह के तीसरे दिन घर में हाइवोल्‍टेज ड्रामा, गुस्‍साए युवक ने गोमती में लगाई छलांग     |     उत्‍तराखंड में कोरोना की वापसी, बुधवार को आए कोरोना के 110 नए मामले     |     राज्य के शिक्षक संघों को सरकार से आस, शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात     |     बीएमपी-दो टैंक से घुप्प अंधेरे में भी नहीं बचेंगे दुश्मन, ऑर्डनेंस फैक्ट्री ने आत्मनिर्भर भारत के तहत विकसित की नाइट साइट     |     रुतबा जमाने के लिए स्‍टोन क्रशर के मालिक ने गांव में की फायरिंग, दहशत में ग्रामीण     |     युवाओं को नागवार गुजरी मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की ‘संस्कारी नसीहत’     |    

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें-8418855555