सिद्धार्थ पिठानी से CBI की फिर पूछताछ, रिया को भेज सकती है समन

नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) केस में सीबीआइ की जांच का आज छठा दिन है। जैसे-जैसे सीबीआइ की जांच आगे बढ़ रही है मामले में नए ऐंगल सामने आ रहे हैं। अब सुशांत केस में रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) का ड्रग कनेक्शन सामने आया है। ईडी ने ड्रग कनेक्शन से जुड़ा साक्ष्य सीबीआइ और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau) के साथ साझा किया है। रिया के वकील सतीश मानेशिंदे ने इन आरोपों पर कहा कि अभिनेत्री ने अपनी पूरी जिंदगी में कभी ड्रग नहीं लिया है और वह खून की जांच करवाने के लिए तैयार हैं। दूसरी तरफ, सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी से सीबीआइ की टीम सांताक्रूज स्थित डीआरडीओ को गेस्ट हाउस में फिर पूछताछ कर रही है। पिठानी से सीबीआइ की पूछताछ का यह पांचवा दिन है। बता दें कि सीबीआई की टीम इसी गेस्ट हाउस में ठहरी हुई है।

जानें, सुशांत सिंह राजपूत केस से जुड़े अपडेट्स:

अब मुंबई पुलिस से होगी पूछताछ

सुशांत मामले की जांच से जुड़े मुंबई पुलिस के अधिकारियों से भी सीबीआइ पूछताछ करेगी। जांच एजेंसी ने इसके लिए पुलिस उपायुक्त अभिषषेक सिंह, सुशांत मामले के जांच अधिकारी भूषषण बेलनेकर एवं एक सब इंस्पेक्टर को समन भेजा है। मुंबई पुलिस 60 दिन से अधिक जांच करने के बावजूद इस मामले में एफआइआर तक दर्ज नहीं कर पाई। अब इन्हीं खामियों को लेकर सीबीआइ मुंबई पुलिस से विधिवत पूछताछ करना चाहती है।

एक साथ बैठाकर पूछताछ

मंगलवार को सीबीआइ ने सुशांत से जुड़े सात लोगों को एक साथ बैठाकर पूछताछ की। इस पूछताछ में सुशांत के घर में उसके साथ रहनेवाले सिद्धार्थ पिठानी, नीरज सिंह, केशव बचनेर और दीपक सावंत के अलावा सुशांत के चार्टर्ड एकाउंटेंट संदीप श्रीधर, हाउस मैनेजर सैम्युअल मिरांडा एवं एकाउंटेंट रजत मेवाती शामिल थे। इनमें सिद्धार्थ पिठानी एवं नीरज सिंह से सीबीआइ पहले ही कई घंटे की पूछताछ कर चुकी है। सीबीआइ द्वारा दो दिन पहले सुशांत के फ्लैट में सीन रीक्रिएशन के समय भी ये दोनों मौजूद थे।

सीबीआइ से झूठ बोल रहे पिठानी

सुशांत के परिवार ने सिद्धार्थ पिठानी पर सीबीआइ से झूठ बोलने का आरोप लगाया है। मीडिया में खबरें हैं कि सुशांत के साथ फ्लैट में रहने वाले पिठानी ने सीबीआइ की पूछताछ में दावा किया है कि उन्होंने परिवार के कहने पर सुशांत का शव फंदे से उतारा था। मुंबई पुलिस दिन में ही सुशांत का शव फ्लैट से कूपर अस्पताल ले गई थी, लेकिन सूत्रों के अनुसार उनका पोस्टमॉर्टम रात 11 बजे शुरू हुआ था।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

आप भी जानें, Congress के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने क्यों कहा- ‘झूठ की खेती’ करती है भाजपा     |     आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे का दो दिवसीय लखनऊ दौरा आज से, सीतापुर भी जाएंगे     |     यमुना एक्सप्रेस वे पर पलटी पश्चिम बंगाल के यात्रियों से भरी बस, 20 घायल     |     युवती ने घर फोन कर कहा बेहोश हो रही हूं, पुलिस ने चेक किया तो मैसेंजर पर प्रेमी से बात करती मिली     |     लखनऊ में न‍िकाह के तीसरे दिन घर में हाइवोल्‍टेज ड्रामा, गुस्‍साए युवक ने गोमती में लगाई छलांग     |     उत्‍तराखंड में कोरोना की वापसी, बुधवार को आए कोरोना के 110 नए मामले     |     राज्य के शिक्षक संघों को सरकार से आस, शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात     |     बीएमपी-दो टैंक से घुप्प अंधेरे में भी नहीं बचेंगे दुश्मन, ऑर्डनेंस फैक्ट्री ने आत्मनिर्भर भारत के तहत विकसित की नाइट साइट     |     रुतबा जमाने के लिए स्‍टोन क्रशर के मालिक ने गांव में की फायरिंग, दहशत में ग्रामीण     |     युवाओं को नागवार गुजरी मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की ‘संस्कारी नसीहत’     |    

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें-8418855555