IAMAI के Marketing Conclave के 16वें सत्र को संबोधित करेंगे प्रकाश जावड़ेकर, कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
नई दिल्ली। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (IAMAI) द्वारा आयोजित मार्केटिंग कॉनक्लेव के 16वें सत्र को संबोधित करेंगे। कोविड-19 परिस्थितियों को देखते हुए यह सत्र वर्चुअली आयोजित किया जा रहा है। IAMAI का यह मार्केटिंग कॉनक्लेव 27 और 28 अगस्त को आयोजित किया जा रहा है।
मार्केटिंग कॉनक्लेव के इस सत्र में कुछ महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की जाएगी जिनमें उपभोक्ता मांग को बढ़ाने के साथ-साथ अर्द्ध-शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में नई मांग बढ़ाने पर जोर होगा जहां 50 करोड़ से अधिक इंटरनेट यूजर्स रहते हैं। इसके अलावा, डिजिटल टेक्नोलॉजीज के जरिये भारतीय ब्रांड्स के लिए नये अवसरों के सृजन और भारतीय डिजिटल मीडिया कारोबार को वैश्विक महामारी के बाद मजबूत स्थिति में लाने पर फोकस किया जाएगा। इसके लिए, इन मुद्दों पर चर्चा होगी कि इसकी पहुंच कैसे बढ़ाई जाए।
जागरण न्यू मीडिया के सीईओ भरत गुप्ता को भी वक्ता के तौर पर IAMAI द्वारा आयोजित इस मार्केटिंग कॉनक्लेव में आमंत्रित किया गया है। इस वर्चुअल सम्मेलन में जिन खास विषयों पर चर्चा होगी उनमें ‘पोस्ट पैंडेमिक न्यू रियलिटी’, रीच ऑफ ई-कॉमर्स, व्हिच इच द बेस्ट सूटेड मीडियम फॉर इंडियन्स, इन्श्योरिंग द क्वालिटी ऑफ मीडियम आदि प्रमुख है।
इस मार्केटिंग कॉनक्लेव में कई अन्य गणमान्य शख्सियत भी शामिल होंगे जिनमें इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर अनंत गोयनका, मैरिको के संस्थापक और चेयरमैन हर्ष मारीवाला, टाइम्स इंटरनेट के वाइस चेयरमैन सत्यम गजवानी और दैनिक भास्कर ग्रुप के निदेशक गिरीश अग्रवाल शामिल हैं
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.