सिंधिया समर्थक मंत्री की जीतू पटवारी को सलाह, मर्यादा में रहें, टीका टिप्पणी करने से पहले सोचें

इंदौर: एक दिन पहले प्रदेश की सियासत में ब्लैकमेलर शब्द को ईजाद कर कांग्रेस सरकार में कैबिनेट पूर्व मंत्री रहे जीतू पटवारी को प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने आज एक सलाह दे डाली।

सिंधिया समर्थक मंत्री ने कहा जीतू पटवारी बहुत जल्दी में है और उनको टीका-टिप्पणी करने से पहले सोचना चाहिए मर्यादाएं रखनी चाहिये। दरअसल, बुधवार को राऊ विधायक जीतू पटवारी ने कमलनाथ सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाने वाले बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को ब्लैकमेलर बताया था, और वही प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान पर भी वादा खिलाफी के आरोप लगाए थे। जिसके बाद गुरुवार सुबह प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा देश मे हर व्यक्ति जानता है सिंधिया परिवार को और जीतू पटवारी जो बोलते हैं वो निराधार है और उनकी बातों का कोई भी हाथ है ना पैर है। कांग्रेस धरातल पर चली गई है इनके पास बोलने के अलावा कुछ भी नही है। जल संसाधन मंत्री ने पूर्व व दिवंगत मंत्री माधवराव सिंधिया के इतिहास को बताते हुए प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रमुख जीतू पटवारी से कहा कि जब लक्ष्मण सिंह जी गए थे तब भी इन्होंने क्या टिप्पणी की थी।

वहीं मंत्री सिलावट ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया प्रदेश की प्रगति, विकास, उन्नति, अन्नदाताओं, युवाओं और माता बहनों के लिए उन्होंने कांग्रेस पार्टी छोड़ी है।  वहीं कांग्रेस अध्यक्ष पद के मामले पर किये सवाल पर मंत्री सिलावट ने कहा कि ये उनका अंदरुनी मामला है। वहीं एक बार फिर जीतू पटवारी को सलाह दी और कहा कि वो मर्यादा में रहें और उन्होंने सीधे निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोगों को बोलने का शौक है, छपास का शौक है और अति उत्साह में इस प्रकार की भाषा का इस्तेमाल करते हैं जो कि निंदनीय है और राजनीति में इस तरह की भाषा का उपयोग कभी नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा जीतू पटवारी मेरे छोटे भाई है और भविष्य में वो ध्यान रखें कि और इस प्रकार की टीका टिप्पणी करना बंद करें।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

आप भी जानें, Congress के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने क्यों कहा- ‘झूठ की खेती’ करती है भाजपा     |     आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे का दो दिवसीय लखनऊ दौरा आज से, सीतापुर भी जाएंगे     |     यमुना एक्सप्रेस वे पर पलटी पश्चिम बंगाल के यात्रियों से भरी बस, 20 घायल     |     युवती ने घर फोन कर कहा बेहोश हो रही हूं, पुलिस ने चेक किया तो मैसेंजर पर प्रेमी से बात करती मिली     |     लखनऊ में न‍िकाह के तीसरे दिन घर में हाइवोल्‍टेज ड्रामा, गुस्‍साए युवक ने गोमती में लगाई छलांग     |     उत्‍तराखंड में कोरोना की वापसी, बुधवार को आए कोरोना के 110 नए मामले     |     राज्य के शिक्षक संघों को सरकार से आस, शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात     |     बीएमपी-दो टैंक से घुप्प अंधेरे में भी नहीं बचेंगे दुश्मन, ऑर्डनेंस फैक्ट्री ने आत्मनिर्भर भारत के तहत विकसित की नाइट साइट     |     रुतबा जमाने के लिए स्‍टोन क्रशर के मालिक ने गांव में की फायरिंग, दहशत में ग्रामीण     |     युवाओं को नागवार गुजरी मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की ‘संस्कारी नसीहत’     |    

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें-8418855555