जल आपूर्ति और स्वच्छता विभाग में 282 सरकारी नौकरियां, ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित
नई दिल्ली। पंजाब सरकार के जल आपूर्ति और स्वच्छता विभाग द्वारा 282 ब्लॉक रिसोर्स कोऑर्डिनेटर-कम-कम्यूनिटी फैसिलिटेटर, इंफॉर्मेशन एजुकेशन एवं कम्यूनिकेशन (आईईसी) स्पेशलिस्ट और कम्यूनिटी डेवेलपमेंट स्पेशलिस्ट (सीडीएस) के कुल 31 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया सोमवार, 31 अगस्त से आरंभ होगी, जो कि 24 सितंबर तक चलेगी। उम्मीदवारों को आवेदन लिए शुल्क को 25 सितंबर तक जमा करना होगा। इच्छुक उम्मीदवार अधिसूचना (Admin/DWSS//01) में दी गयी वेबसाइट, govt.thapar.edu पर जाकर आवेदन कर पाएंगे। हालांकि, उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए, विभाग द्वारा जारी इस भर्ती विज्ञापन से सम्बन्धित अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट, pbdwss.gov.in पर भी विजिट कर सकते हैं। उम्मीदवार नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से पंजाब सरकार के जल आपूर्ति और स्वच्छता विभाग भर्ती विज्ञापन डाउनलोड कर सकते हैं और अप्लीकेशन पोर्टल पर जा सकते हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.