पुल का एक पिलर नदी में बहा, जान जोखिम में डाल निकल रहे लोग, प्रशासन मौन
छतरपुर: जिले के बमीठा थाना अंतर्गत ग्राम झमटुली रामघाट के पास बन्ने नदी के पुल का एक पिलर तेज बहाव में बह गया है। भारी बारिश होने के चलते गुरुवार को पुल दिनभर डूबा रहा पर आज सुबह जब पुल से पानी उतरा तब लोगों ने देखा कि पुल का पिलर गायब है और वह भारी बारिस और कमजोरी की वजह से बह गया है।
बता दें कि देवगांव देवरा रोड़ पर बना बन्ने नदी रामघाट के पास पुल बना हुआ है। पिलर बह जाने और होने के बाबजूद पुल कमजोर हो गया है जो किसी भी वक्क्त गिर सकता है। बावजूद इसके अब भी भारी वाहन एवं यात्रियों से भरे वाहन और लोग अपनी जान जोखिम में डालकर निकल रहे हैं। स्थानीय शासन प्रशासन इनके निकलने पर रख नहीं लगा रहा और न ही वहां कोई सुरक्षा व्यवस्था है। और आवाजाही लगातार हो रही है। जिससे किसी भी वक्क्त कोई बड़ा हादसा हो सकता है।
वाहनों के निकलने पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया जा रहा है। उल्टा प्रशासन कान में रुई और आंखों में पट्टी बांधकर बेखबर बना बैठा है। शायद वह किसी बड़ी घाटना के इंतज़ार में है। और कभी भी कोई बड़ी घटना घट सकती है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.