CM शिवराज ने सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का किया लोकार्पण, बोले- निजी अस्पतालों की लूट कतई बर्दाश्त नहीं

इंदौर: सीएम शिवराज सिंह शुक्रवार दोपहर एक दिवसीय इंदौर दाैरे पर पहुंचे। जहां इदौरवासियों को बड़ी सौगात देते हुए सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का उद्घाटन किया।   237 करोड़ रुपये की लागत से बने सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में फिलहाल कोरोना मरीजों का इलाज ही किया जाएगा। सुपर स्पेशिएलिटी की सेवाएं कुछ समय बाद मिलेंगी। इस मौके पर मंत्री तुलसी सिलावट, सांसद लालवानी, कैलाश विजयवर्गीय सहित कई भाजपा नेता कार्यक्रम में मौजूद रहे।

 

इस दौरान अपने संबोधन में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंच से इंदौर के संभागायुक्त, कलेक्टर, डीआईजी,  चिकित्सकों से लेकर जन प्रतिनिधियों की सराहना की। सीएम ने कहा कि  इन योद्धाओं ने एकजुट होकर कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ी है। आज 20 हजार से ज्यादा टेस्टिंग हो रही है। कोरोना अजीब बीमारी है, जो अपनो को भी दूर कर देती है, मैं भी इसका भुक्तभोगी हूं , जब अस्पताल में 12 दिन भर्ती रहा और बाथरूम से लेकर रूम की सफाई तक की।

उन्होंने कहा कि इंदौर ने कोरोना की जंग में कई सफलताएं हांसिल की। आज नए हॉस्पिटल के शुभारंभ के साथ बहुत बड़ी कामयाबी मिली है। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि निजी हॉस्पिटलों को लूट की अनुमति कतई नहीं दी जाएगी। उन्होंने अफसरों को मंच से ही निर्देश दिए कि जनता का इलाज बेहतर हो , लेकिन अवैध वसूली न होने दे।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

आप भी जानें, Congress के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने क्यों कहा- ‘झूठ की खेती’ करती है भाजपा     |     आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे का दो दिवसीय लखनऊ दौरा आज से, सीतापुर भी जाएंगे     |     यमुना एक्सप्रेस वे पर पलटी पश्चिम बंगाल के यात्रियों से भरी बस, 20 घायल     |     युवती ने घर फोन कर कहा बेहोश हो रही हूं, पुलिस ने चेक किया तो मैसेंजर पर प्रेमी से बात करती मिली     |     लखनऊ में न‍िकाह के तीसरे दिन घर में हाइवोल्‍टेज ड्रामा, गुस्‍साए युवक ने गोमती में लगाई छलांग     |     उत्‍तराखंड में कोरोना की वापसी, बुधवार को आए कोरोना के 110 नए मामले     |     राज्य के शिक्षक संघों को सरकार से आस, शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात     |     बीएमपी-दो टैंक से घुप्प अंधेरे में भी नहीं बचेंगे दुश्मन, ऑर्डनेंस फैक्ट्री ने आत्मनिर्भर भारत के तहत विकसित की नाइट साइट     |     रुतबा जमाने के लिए स्‍टोन क्रशर के मालिक ने गांव में की फायरिंग, दहशत में ग्रामीण     |     युवाओं को नागवार गुजरी मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की ‘संस्कारी नसीहत’     |    

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें-8418855555