तेज रफ्तार ट्रक आमने-सामने टकराए, 3 की मौत 2 घायल
शाजापुर: मध्य प्रदेश में रफ्तार का कहर जारी है। इसी के चलते शाजापुर में दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि इसमें सवार 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 लोग घायल हो गए हैं। हादसे की जानकारी लगते ही सुनेरा पुलिस व डायल 100 मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। घटना शाजापुर जिले के नेशनल हाईवे सुनेरा थाना अंतर्गत पनवाड़ी की है। आरक्षक कपिल यादव, पंकज यादव, पायलट राजेश बरेठा मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.