CSK के क्रिकेटर एयरपोर्ट पर फैंस से गले मिलते दिखे, नहीं कर रहे नियमों का पालन

नई दिल्ली। आइपीएल शुरू होने से पहले चेन्नई सुपर किंग्स को झटके पर झटके लग रहे हैं। शु्क्रवार को टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर समेत कई अन्य सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए और उसके बाद शनिवार को मिली खबरों के मुताबिक टीम का एक और सदस्य रितुराज गायकवाड़ भी पॉजिटिव पाए गए। ये टीम के लिए कहीं से भी अच्छी खबर नहीं है क्योंकि अगर हालात इसी तरह से रहे तो दूसरे खिलाड़ी भी प्रभावित हो सकते हैं और फिर कहीं आइपीएल के आयोजन पर ही सवाल ना खड़े हो जाएं। यही नहीं चेन्नई सुपर किंग्स के तूफानी बल्लेबाज सुरेश रैना यूएई से भारत वापस लौट आए हैं और वो इस आइपीएल सीजन में नहीं खेल पाएंगे।

वहीं अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दिख रहा है कि चेन्नई सुपर किंग्स के कई खिलाड़ी एयरपोर्ट पर एक फैन को गले लगाते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में दिख रहा एक खिलाड़ी केदार जाधव जैसा प्रतीत हो रहा है।

इस वीडियो को देखकर तो यही लग रहा है कि खिलाड़ी नियमों के प्रति कितने गंभीर हैं।  सीएसके की योजना था कि खिलाड़ी यूएई पहुंचने के बाद जरूरी क्वारंटाइन की अवधि पूरी कर लें और फिर उसके बाद ट्रेनिंग की शुरुआत की जाएगी, लेकिन टीम के कई सदस्यों को पॉजिटिव पाए जाने के बाद इस योजना पर फिलहाल पानी फिर गया है और पॉजिटिव सदस्यों की क्वारंटाइन की अवधि बढ़ा दी गई है।

तेज गेंदबाज दीपक चाहर के पॉजिटिव पाए जाने के बाद टीम के अन्य खिलाड़ियों को सेल्फ-आइसोलेशन में रखे जाने के समय में बढ़ोतरी कर दी गई है। इस आइसोलेशन की अवधि पूरी होने के बाद खिलाड़ियों का टेस्ट किया जाएगा और उसमें निगेटिव आने के बाद ही उन्हें ट्रेनिंग करने की अनुमति दी जाएगी। सीएसके एकमात्र ऐसी टीम थी जिसने यूएई आने से पहले भारत में ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया था। हालांकि बीसीसीआइ ने सीएसके टीम मैनेजमेंट को कैंप लगाने के लिए मना किया था क्योंकि भारत में कोविड 19 से संक्रमित होने वाले लोगों की तादाद लगातार बढ़ रही है, लेकिन उन्होंने बीसीसीआइ की बात अनसुनी कर दी और इसका आयोजन किया।

अब कहा जा रहा है कि चेन्नई में ट्रेनिंग कैंप आयोजित करने की वजह से ही सीएसके के खिलाड़ियों व स्टाफ को संक्रमण हुआ। फिलहाल चेन्नई टीम के अन्य खिलाड़ियों पर पांच दिन तक नजर रखी जाएगी जबकि दीपक चाहर व अन्य पॉजिटिव हुए सदस्यों को 14 दिन के लिए क्वारंटीन किया गया है। इसके बाद उनका टेस्ट किया जाएगा और निगेटिव आने के बाद ही उन्हें बॉयो-सिक्योर बबल में शामिल होने की अनुमति दी जागी।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

आप भी जानें, Congress के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने क्यों कहा- ‘झूठ की खेती’ करती है भाजपा     |     आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे का दो दिवसीय लखनऊ दौरा आज से, सीतापुर भी जाएंगे     |     यमुना एक्सप्रेस वे पर पलटी पश्चिम बंगाल के यात्रियों से भरी बस, 20 घायल     |     युवती ने घर फोन कर कहा बेहोश हो रही हूं, पुलिस ने चेक किया तो मैसेंजर पर प्रेमी से बात करती मिली     |     लखनऊ में न‍िकाह के तीसरे दिन घर में हाइवोल्‍टेज ड्रामा, गुस्‍साए युवक ने गोमती में लगाई छलांग     |     उत्‍तराखंड में कोरोना की वापसी, बुधवार को आए कोरोना के 110 नए मामले     |     राज्य के शिक्षक संघों को सरकार से आस, शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात     |     बीएमपी-दो टैंक से घुप्प अंधेरे में भी नहीं बचेंगे दुश्मन, ऑर्डनेंस फैक्ट्री ने आत्मनिर्भर भारत के तहत विकसित की नाइट साइट     |     रुतबा जमाने के लिए स्‍टोन क्रशर के मालिक ने गांव में की फायरिंग, दहशत में ग्रामीण     |     युवाओं को नागवार गुजरी मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की ‘संस्कारी नसीहत’     |    

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें-8418855555