Tecno जल्द लॉन्च करने वाला है दमदार फीचर्स वाला नया स्मार्टफोन, जारी किया टीजर

नई दिल्ली। Tecno ने पिछले दिनों ही भारतीय बाजार में Spark 6 Air को लॉन्च किया था जो कि 6000mAh की पावरफुल बैटरी के साथ आता है। लो बजट रेंज के इस स्मार्टफोन में कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं। वहीं अब चर्चा है कि कंपनी जल्द ही एक और नया स्मार्टफोन लेकर आने वाली है। जो कि इसी साल जनवरी में लॉन्च किए गए Tecno Spark Go Plus का ही सफल वेरिएंट हो सकता है। हालांकि, अभी तक अपकमिंग स्मार्टफोन के नाम का खुलासा नहीं किया गया है लेकिन इसे लेकर कंपनी ने टीजर जारी कर दिया है।

Tecno ने भारत में अपने आधिकारिक ​Twitter अकाउंट पर एक टीजर जारी किया है और इस टीजर में अपकमिंग फोन के जल्द लॉन्च करने का संकेत दिया है। सामने आए टीजर में जल्द ही स्पार्क से आपका दिल जीतने के लिए नया स्मार्टफोन आ रहा है। साथ ही बिल्कुल दबंग स्टाइल में लिखा हुआ है कि ‘स्वागत नहीं करोगे आप हमारा।’ कंपनी ने फोन के नाम का खुलासा नहीं किया है लेकिन हिंट दिया है कि अपकमिंग फोन Spark सीरीज का होगा और उम्मीद है कि कंपनी Tecno Spark Go Plus का अगला वर्जन बाजार में उतारने की तैयार कर रही है।

 

सामने आए टीजर से यह भी स्पष्ट होता है कि Tecno का अपकमिंग स्मार्टफोन Flipkart पर उपलब्ध कराया जाएगा। टीजर में शेयर की गई इमेज में स्मार्टफोन का ग्रीन कलर वेरिएंट दिखाया गया है। साथ ही इसमें सेल्फी कैमरे के लिए वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दिया गया है। फोन के बॉटम में माइक्रो यूएसबी पोर्ट 3.5mm हेडफोन जैक दिए गए हैं। इमेज में फोन के राइट पैनल में वॉल्यूम और पावर बटन दिए गए हैं।

हालांकि, अभी तक अपकमिंग स्मार्टफोन के फीचर्स से जुड़ी कोई जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन लीक्स के मुताबिक इसमें 5,000mAh की बैटरी दी जा सकती है। इसके अलावा Tecno के नए स्मार्टफोन में बेहतर कैमरा और प्रोसेसर का भी उपयोग किया जा सकता है। कंपनी ने अभी तक इसकी लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है लेकिन सामने आए टीजर के बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि नया स्मार्टफोन अगले महीने सितंबर में लॉन्च किया जा सकता है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

आप भी जानें, Congress के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने क्यों कहा- ‘झूठ की खेती’ करती है भाजपा     |     आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे का दो दिवसीय लखनऊ दौरा आज से, सीतापुर भी जाएंगे     |     यमुना एक्सप्रेस वे पर पलटी पश्चिम बंगाल के यात्रियों से भरी बस, 20 घायल     |     युवती ने घर फोन कर कहा बेहोश हो रही हूं, पुलिस ने चेक किया तो मैसेंजर पर प्रेमी से बात करती मिली     |     लखनऊ में न‍िकाह के तीसरे दिन घर में हाइवोल्‍टेज ड्रामा, गुस्‍साए युवक ने गोमती में लगाई छलांग     |     उत्‍तराखंड में कोरोना की वापसी, बुधवार को आए कोरोना के 110 नए मामले     |     राज्य के शिक्षक संघों को सरकार से आस, शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात     |     बीएमपी-दो टैंक से घुप्प अंधेरे में भी नहीं बचेंगे दुश्मन, ऑर्डनेंस फैक्ट्री ने आत्मनिर्भर भारत के तहत विकसित की नाइट साइट     |     रुतबा जमाने के लिए स्‍टोन क्रशर के मालिक ने गांव में की फायरिंग, दहशत में ग्रामीण     |     युवाओं को नागवार गुजरी मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की ‘संस्कारी नसीहत’     |    

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें-8418855555