मध्य प्रदेश में 24 घंटे में कोरोना से 32 की मौत, एक दिन में सर्वाधिक
भोपाल। प्रदेश में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। पिछले तीन दिन से रोजाना 1500 से ज्यादा मरीज मिल रहे हैं। सोमवार सुबह आठ बजे से मंगलवार सुबह आठ बजे के बीच विभिन्न जिलों में 32 मरीजों की मौत इस महामारी से हुई है। इंदौर और भोपाल में पांच-पांच और ग्वालियर में चार मरीजों की मौत इस बीमारी से हुई है। इसके पहले एक दिन में सर्वाधिक 29 मौतें रविवार को हुई थीं।
संक्रमण दर बढ़कर 7.3 फीसद मंगलवार को प्रदेश में 20850 मरीजों की जांच में 1525 मरीज संक्रमित मिले हैं। यानी कुल सैंपल में 7.3 फीसद लोग संक्रमित पाए गए हैं। यह एक दिन में संक्रमण की सर्वाधिक दर है। बता दें कि सोमवार को 1532 और रविवार को 1558 मरीज मिले थे।
मंत्री ब्रजेंद्र सिंह यादव और पूर्व विधायक जज्जी संक्रमित
मंत्री व नेताओं के कोरोना संक्रमित निकलने का सिलसिला जारी है। मंगलवार को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी (पीएचई) राज्यमंत्री ब्रजेंद्र सिंह यादव और पूर्व विधायक जजपाल सिंह जज्जी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। मंत्री, विधायक और पूर्व विधायक अपने-अपने क्षेत्रों में आगामी विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर लगातार दौरा कर रहे हैं और आम जनता से भी मुलाकात कर रहे हैं। पीएचई राज्यमंत्री यादव ने बताया कि उन्होंने जिला अस्पताल में ट्रूनेट मशीन से जांच कराई तो वे कोरोना संक्रमित निकले। यादव व जज्जी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कहां कितने मरीजों की मौत
इंदौर 5
भोपाल 5
ग्वालियर 4
सागर 2
आलीराजपुर 2
दमोह 2
जबलपुर 2
विदिशा 2
अन्य आठ जिले 8
कुल 32
प्रदेश में अब तक की स्थिति
अब तक संक्रमित 65490
अब तक स्वस्थ 49992
इलाजरत मरीज 14072
अब तक मौत 1426
स्वस्थ होने की दर 69 %
संक्रमितों में मौत की दर 2.17 %
अन्य राज्यों के मुकाबले मप्र की स्थिति
सर्वाधिक मरीजों के मामले में – 16 वां
सर्वाधिक इलाजरत मरीजों के मामले- 17वां
सर्वाधिक मौतों के मामले में -10वां
सर्वाधिक स्वस्थ मरीजों के मामले में- 16वां
1.77 फीसद हैं देश के कुल मरीजों में मप्र के
2.18 फीसद है देश की कुल मौतों में मप्र की
-1.76 फीसद हैं देश में कुल स्वस्थ मरीजों में मप्र के
1.79 फीसद हैं देश के कुल इलाजरत मरीजों में मप्र के
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.