Bad Boy Billionaires: क्या रिलीज़ हो पाएगी नेटफ्लिक्स की नीरव मोदी वाली डॉक्यू सीरीज़
नई दिल्ली। नेटफ्लिक्स ‘बैड ब्वॉय बिलेनियर्सः इंडिया’ नाम की डॉक्यू वेब सीरीज़ लेकर आ रहा है। इस सीरीज़ में भगोड़ा घोषित नीरव मोदी और विजय माल्या जैसे व्यापारियों की कहानी दिखाई जाएगी। 2 सितंबर यानी बुधवार को रिलीज़ की तारीख़ तय की गई है। लेकिन इसके सामने कई समस्याएं नज़र आ रही हैं। पहले नेटफ्लिक्स को ट्रेलर हटाना पड़ा और मामला अब भी कोर्ट में है।
बिहार कोर्ट का आदेश
‘बैड ब्वॉय बिलेनियर्सः इंडिया’ में नीरव मोदी के अलावा विजय माल्या, सुब्रत राय सहारा और राजूलिंगम की भी कहानी दिखाई जाएगी। द इकोनॉमिक्स टाइम्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार की लोकल कोर्ट ने प्रासरण पर अंतरिम रोक का आदेश दिया है। दरअसल, यह सीरीज़ में सुब्रत राय सहारा के नाम के इस्तेमाल को लेकर दिया गया है। द इकोनॉमिक्स टाइम्स के मुताबिक, इसम मामले में नेटफ्लिक्स सुप्रीम कोर्ट में अपील किया है। बिहार के कोर्ट के आदेश के बाद नेटफ्लिक्स ने सीरीज़ का ट्रेलर भी हटा लिया है। अब यही सवाल है कि क्या डॉक्यू सीरीज़ रिलीज़ हो पाएगा या नहीं?
मेहुल चोक्सी की याचिका
सुब्रत राय सहारा के अलावा मेहुल चोक्सी ने भी ‘बैड ब्वॉय बिलेनियर्सः इंडिया’ को लेकर याचिका दाखिल की थी। भगोड़ा घोषित हीरा व्यापारी मेहुल चोक्सी ने अपने वकील विजय अग्रवाल के माध्यम से दिल्ली हाई कोर्ट को एप्रोच करके सीरीज़ का प्रीव्यू करवाने की मांग की थी। हालांकि, कोर्ट ने उनकी याचिका को खारिज़ कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेहुल भी इसके लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख़ कर सकते हैं।
इससे पहले भी विवादों में रही है नेटफ्लिक्स की सीरीज़
पहली बार नहीं जब नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज़ या फ़िल्म को लेकर विवाद हुआ हो। हाल ही में रिलीज़ हुई हसमुख को भी रिलीज़ के बाद कोर्ट में सामना हुआ है। वकील लोग काफी नाराज़ हुए थे। इसके अलावा लैला जैसी सीरीज़ का भी विरोध हुआ था।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.