कोर्ट के बाद इमरान सरकार ने नवाज शरीफ को देश लौटने को कहा- सरेंडर कर न्याय का सामना करें
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में नवाज शरीफ को लेकर बीते दो दिनों से काफी हलचल चल रही है।इस्लामाबाद उच्च न्यायालय(हाईकोर्ट) की ओर से नवाज शरीफ को देश वापस लौट कर सरेंडर करने का मौका दिया गया है। इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने मंगलवार को पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को 10 सितंबर तक देश लौटकर आत्मसमर्पण करने के निर्देश दिए हैं। हाईकोर्ट के इस आदेश के बाद अब पाकिस्तानी सरकार ने भी नवाज शरीफ को लेकर टिप्पणी की है। पाकिस्तान की इमरान सरकार ने पीएमएल-एन सुप्रीमो नवाज शरीफ को लंदन से लौटने और देश लौटकर सरेंडर कर न्याय का सामना करने के लिए कहा है।
पाकिस्तानी मीडिया डॉन के अनुसार, कैबिनेट की बैठक के बाद आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक सवाल का जवाब देते हुए सूचना मंत्री शिबली फ़राज़ ने कहा कि शरीफ को देश वापस आना चाहिए और अदालत में पेश होना चाहिए और अपने सवाल का जवाब देना चाहिए।उन्होंने कहा, अगर कोई व्यक्ति, जो तीन बार देश का प्रधानमंत्री रह चुका है, खुद को कानून से ऊपर समझता है, तो यह कुछ ऐसा है, जिसके बारे में पाकिस्तान के नागरिकों को सोचने की जरूरत है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.