वी के यादव को रेलवे बोर्ड का चेयरमैन एवं CEO नियुक्त किए जाने को मंत्रिमंडल की मंजूरी
नई दिल्लीः सरकार ने रेलवे बोर्ड के पुनर्गठित नये स्वरूप को आज मंजूरी दे दी जिसमें मौजूदा रेलवे बोर्ड अध्यक्ष विनोद कुमार यादव को नए बोर्ड में अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी बनाया गया है और उनके अतिरिक्त चार सदस्य नियुक्त किए गए हैं। मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने नए रेलवे बोर्ड के गठन को बुधवार को स्वीकृति प्रदान की।
कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के बुधवार रात जारी आदेश के अनुसार सदस्य मौजूदा रेलवे बोर्ड में सदस्य इंजीनियरिंग प्रदीप कुमार को नए बोर्ड में सदस्य इन्फ्रास्ट्रक्चर, सदस्य रोलिंग स्टॉक पी सी शर्मा को नए बोर्ड में सदस्य ट्रैक्शन एवं रोलिंग स्टॉक, सदस्य यातायात पी एस मिश्रा को सदस्य ऑपरेशन्स एवं बिजनेस डेवेलपमेंट तथा मौजूदा बोर्ड में वित्त आयुक्त मंजुला रंगनाथन को सदस्य वित्त बनाया गया है।
नई व्यवस्था में सदस्य इंजीनियरिंग, सदस्य स्टाफ और सदस्य सामग्री प्रबंधन के तीन पदों को समाप्त कर दिया गया है। मौजूदा बोर्ड में सदस्य ट्रैक्शन राजेश तिवारी को 30 सितंबर तक विशेष कार्यअधिकारी (संरक्षा) के पद पर तैनात किया गया है। वह 30 सितंबर को पी सी शर्मा की सेवानिवृत्ति के पश्चात नए सदस्य ट्रैक्शन एवं रोलिंग स्टॉक बनेंगे। मौजूदा व्यवस्था में सदस्य स्टाफ की जगह शीर्ष श्रेणी में एक नए पद महानिदेशक मानव संसाधन के सृजन को भी मंजूरी दी गई है। संरक्षा के लिए भी एक महानिदेशक होगा।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.