कर्नाटक: जेडीएस नेता अप्पाजी गौड़ का निधन, कोरोना पॉजिटिव आने के बाद से अस्पताल में थे भर्ती
बेंगलुरु। कर्नाटक के शिवमोगा में बीती रात एक जेडीएस नेता का निधन हो गया। शिवमोगा जिले के भद्रावती से पूर्व विधायक, अप्पाजी गौड़ की 67 की आयु में निधन हो गया। बता दें कि उन्हें सीने में दर्द होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी।
बता दें कि गौड़ा ने 2013 में विधानसभा चुनाव जीता था उस दौरान कांग्रेस ने सी एम इब्राहिम को मैदान में उतारा था। बाद में संगमेश ने गौड़ा के खिलाफ 2018 में एक स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा और उसे हराया था।
देश में इस वक्त आम जनता के साथ-साथ अधिकारी, नेता और मुख्यमंत्री कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। इससे पहले कई कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस. येदियुरप्पा और उनकी बेटी को भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। वही राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। इसके साथ ही राज्य में कई बड़े अधिकारियों को भी कोरोना हो चुका है। थोड़े दिन पहले कांग्रेस नेता डी.के शिवकुमार भी इसके चपेटे में आए थे।
मनोहर लाल खट्टर भी कोरोना संक्रमित
गौरतलब है कि बीते दिन हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसकी जानकारी उन्होंने खुद दी है।
शिवराज सिंह चौहान को भी चुका है कोरोना
इन सभी अधिकारियों के साथ-साथ पिछले दिनों मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी कोरोना हुआ था। इलाज के लिए उन्हें भी अस्पातल में भर्ती होना पड़ा था। इसके साथ ही हाल-फिलहाल में गृह मंत्री अमित शाह भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। फिलहाल उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है वहीं देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। जहां उनकी ब्रेन सर्जरी हुई थी। कई दिन अस्पताल में रहने के बाद प्रणब दा 31 अगस्त को निधन हो गया। बता दें प्रत्येक दिन इस वायरस की चपेट में कोई ना कोई अधिकारी आ रहा है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.