सरफराज अहमद नहीं कर पाए स्टंपिंग, फैंस बोले- ‘इतनी देर में Dhoni पूरी टीम को स्टंप कर देते’
नई दिल्ली। इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच 1 सितंबर को तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला गया था। इस मैच को पाकिस्तान की टीम ने 5 रन से जीता था, लेकिन दो दिन बाद भी ये मैच सुर्खियों में है। ऐसा इसलिए है, क्योंकि इस मैच में पाकिस्तान टीम के विकेटकीपर सरफराज अहमद से एक आसान सी स्टंपिंग नहीं हो पाई। सरफराज अहमद के स्टंपिंग के चांस को मिस करने के बाद माही के फैंस ने कहा है कि इतनी देर में तो एमएस धौनी पूरी टीम को स्टंप कर देते।
दरअसल, मैनचेस्टर के ओल्ड टैफर्ड मैदान पर इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच फाइनल टी20 मैच खेला गया था। इसी दौरान जब पाकिस्तान को 191 रन के लक्ष्य का बचाना था तो विकेटकीपर सरफराज अहमद ने बहुत बड़ी गलती कर दी थी। गनीमत रही कि पाकिस्तान की टीम को जीत मिल गई, अन्यथा सरफराज अहमद की ये गलती माफी के लायक नहीं थी, क्योंकि गेंद उनके ग्लव्स में थी और वे इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोइन अली को आउट नहीं कर सके। आप भी देखें सरफराज का ये वीडियो
सोशल मीडिया पर ये वीडियो 1 सितंबर से ही काफी वायरल हो रहा है। सरफराज अहमद की इस गलती को सोशल मीडिया पर काफी चटकारे के साथ शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो पर एक शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा है कि इतनी देर में तो भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर नयन मोंगिया दो खिलाड़ियों को आउट कर देते। इसके अलावा एक और क्रिकेट फैन ने लिखा है कि इतने समय में तो एमएस धौनी पूरी टीम को स्टंप आउट कर देते। पूर्व भारतीय विकेटकीपर धौनी को फास्ट स्टंपिंग के लिए जाना जाता है।
बता दें कि जब सरफराज अहमद से ये स्टंपिंग का चांस मिस हुआ था तो उस समय मोइन अली सिर्फ 7 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और उन्होंने 33 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्कों की मदद से 61 रन की तूफानी पारी खेलकर लगभग मैच का नतीजा पलट दिया था, लेकिन वहाब रियाज ने उनको आउट कर पाकिस्तान को वापस से मैच में ला खड़ा किया था।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.