MP में विधानसभा उपचुनाव की नई डेट, चुनाव आयोग ने दी 29 नवंबर की डेडलाइन
भोपाल: विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने बड़ा ऐलान किया है। इसके तहत देशभर में होने वाले उपचुनाव बिहार लोकसभा चुनाव के साथ ही 29 नवंबर से पहले करा लिए जाएंगे। चुनाव आयोग के इस ऐलान के साथ ही मध्य प्रदेश में उपचुनाव को लेकर कयास लगाए जाने लगे हैं कि नंवबर के पहले दूसरे हफ्ते चुनावों की तारीखों का ऐलान हो सकता है। हालांकि, अभी बिहार चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि जल्द ही चुनाव आयोग तारीख का भी ऐलान कर देगा।
चुनाव आयोग ने शुक्रवार को कहा कि उसने 65 लंबित उपचुनावों और बिहार विधानसभा चुनाव ‘‘लगभग एक ही समय” करवाने का फैसला किया है। विभिन्न राज्यों की विधानसभाओं में 64 सीटें रिक्त हैं, जबकि लोकसभा की एक सीट रिक्त है। आयोग के एक बयान में कहा गया है कि इन्हें एक साथ करवाने का एक बड़ा कारण केंद्रीय बलों के आवागमन में सुगमता और साजो सामान से जुड़े मुद्दे हैं। बिहार विधानसभा का कार्यकाल 29 नवंबर को समाप्त हो रहा है और चुनाव अक्टूबर-नवंबर में कभी भी करवाए जाने की संभावना है। आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में राज्य की 27 सीटें खाली है जिन पर उपचुनाव होना तय है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.