एक सप्ताह से ज्यादा समय तक वेंटिलेटर पर रहने के बाद नवजात ने दी कोरोना को मात
कोलकाता में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद एक सप्ताह से ज्यादा समय से वेंटिलेटर पर रहे एक नवजात को शुक्रवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई। नवजात का इलाज कर रहे एक डॉक्टर ने बताया कि जन्म के कुछ दिन बाद ही वह कोरोना वायरस महामारी की चपेट में आ गया था।
अब 42 दिन के बच्चे को 17 अगस्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टर ने बताया कि उस वक्त नवजात को तेज बुखार था और उसे सांस लेने में भी तकलीफ हो रही थी। बच्चे की स्थिति देखते हुए उसे वेंटिलेटर पर रखा गया था। उसका दिल 35 फीसदी काम कर रहा था।
डॉक्टर ने कहा, बच्चे के दोनों फेफड़े प्रभावित थे। इसलिए हमने स्टेरॉयड और एंटी वायरल दवाओं का इस्तेमाल करने का फैसला किया, जिनका इस्तेमाल सामान्यत: वयस्कों के लिए होता हैं। इसके बाद बच्चे ही हालत में सुधार आया और उसके दिल और फेफड़े सही तरीके से काम करने लगे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.