स्कूल की बिल्डिंग में मिला बम, चिटठी में लिखा— 7 स्कूलों को बचा सकते हो तो बचा लो
भिंड मेहगांव में नेशनल हाईवे के किनारे स्थित टीडीएस स्कूल में बम मिलने से हड़कंप मच गया। बम के साथ एक धमकी भरी चिट्ठी भी मिली है। बम मिलने की सूचना के बाद घटनास्थल पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है। वही ग्वालियर से बम निरोधी दस्ते को बुलाया गया है।
स्कूलों को उड़ाने की धमकी
बम के साथ मिली चिट्ठी में 7 स्कूलों को उड़ाने की धमकी दी गई है। चिट्ठी में लिखा है कि 7 बड़े स्कूलों में बम रखे गए हैं। बचा सको तो बचा लो। बम मिलने की सूचना के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। पुलिस ने आसपास से लोगों को हटा दिया है और अन्य स्कूलों में भी बम तलाशने शुरु कर दिए हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.