तेज प्रताप यादव ने पत्‍नी के डर से बदला क्षेत्र! अब हसनपुर से लड़ सकते चुनाव

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रमुख विपक्षी पार्टी राष्‍ट्रीय जनता दल (RJD) से जुड़ी यह बड़ी खबर है। पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (lalu Prasad Yadav) के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने अपना क्षेत्र बदलने का ऐलान कर दिया है। अब वे विधानसभा चुनाव अब महुआ (Mahua) के बदले हसनपुर (Hasaanpur) से लड़ेंगे। माना जा रहा है कि तेज प्रताप की पत्‍नी ऐश्‍वर्या राय (Aishwarya Rai) महुआ से उनके खिलाफ चुनाव मैदान में कूदने वालीं थीं, इसलिए लालू के लाल ने अपने लिए सुरक्षित ठिकाना तलाश लिया है।

तेज प्रताप का ऐश्‍वर्या के साथ चल रहा तलाक का मुकदमा

विदित हो कि तेज प्रताप यादव की शादी तत्‍कालीन आरजेडी विधायक व अब जेडीयू नेता चंद्रिका राय (Chandrika Rai) की बेटी ऐश्‍वर्या राय (Aishwarya Rai) के साथ हुआ है। हालांकि, तेज प्रताप ने छह महीने के भीतर ही तलाक का मुकदमा (Divorce Case) दायर कर सबों को चौंका दिया। इसके बाद अब दोनों परिवारों के बीच छत्‍तीस का रिश्‍ता है। तलाक का मुकदमा फिलहाल कोर्ट में लंबित है। माना जा रहा है कि लालू परिवार (Lalu Family) को सबक सिखाने के लिए ऐश्‍वर्या राय भी चुनाव मैदान में कूदेंगीं।

हसनपुर में मतदाताओं से ‘तेज संवाद’ करेंगे लालू के लाल

तेज प्रताप यादव ने रविवार को ट्वीट करके बताया है कि उनका झुकाव हसनपुर की ओर से है। सोमवार को वे वहां के मतदाताओं से संवाद करेंगे। इसे ‘तेज संवाद’ का नाम दिया गया है। तेज प्रताप के इस कदम को उनकी हसनपुर से चुनाव लड़ने की तैयारी के रूप में देखा जा रहा है। तेज प्रताप को डर है कि पत्नी ऐश्वर्या राय उनके खिलाफ महुआ से चुनाव लड़ सकती हैं। ऐसी स्थिति में वे बहुत दिनों से अपने लिए एक सुरक्षित क्षेत्र की तलाश में थे।

हसनपुर से भी चुनाव लड़ सकतीं ऐश्‍वर्या

हालांकि, ऐश्वर्या राय ने अभी तक स्पष्ट नहीं किया है कि वे चुनाव लड़ेंगी या नहीं और अगर लड़ेगी तो कहां से? वैसे, तेज प्रताप यादव तथा उनके भाई तेजस्‍वी यादव (Tejashwi Yadav) के चुनाव क्षेत्रों पर तेज प्रताप के ससुर की पैनी नजर टिकी है। हाल ही में मीडिया के एक सवाल पर ऐश्वर्या के पिता चंद्रिका राय ने कहा था कि सुना है कि दोनों भाई अपने लिए नए क्षेत्र की तलाश में हैं, मिल जाए तो हमें भी बताइएगा। संभव ह कि तेज प्रताप को हराने के लिए ऐश्‍वर्या हसनपुर से भी चुनाव लड़ जाएं।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

आप भी जानें, Congress के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने क्यों कहा- ‘झूठ की खेती’ करती है भाजपा     |     आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे का दो दिवसीय लखनऊ दौरा आज से, सीतापुर भी जाएंगे     |     यमुना एक्सप्रेस वे पर पलटी पश्चिम बंगाल के यात्रियों से भरी बस, 20 घायल     |     युवती ने घर फोन कर कहा बेहोश हो रही हूं, पुलिस ने चेक किया तो मैसेंजर पर प्रेमी से बात करती मिली     |     लखनऊ में न‍िकाह के तीसरे दिन घर में हाइवोल्‍टेज ड्रामा, गुस्‍साए युवक ने गोमती में लगाई छलांग     |     उत्‍तराखंड में कोरोना की वापसी, बुधवार को आए कोरोना के 110 नए मामले     |     राज्य के शिक्षक संघों को सरकार से आस, शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात     |     बीएमपी-दो टैंक से घुप्प अंधेरे में भी नहीं बचेंगे दुश्मन, ऑर्डनेंस फैक्ट्री ने आत्मनिर्भर भारत के तहत विकसित की नाइट साइट     |     रुतबा जमाने के लिए स्‍टोन क्रशर के मालिक ने गांव में की फायरिंग, दहशत में ग्रामीण     |     युवाओं को नागवार गुजरी मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की ‘संस्कारी नसीहत’     |    

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें-8418855555