BJP प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा का बड़ा बयान- जो इस्तीफा देकर आए हैं वही चुनाव लड़ेंगे
कटनी: बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद वी डी शर्मा ने प्रदेश में होने जा रहे उप चुनाव में 27 की 27 सीटें जीतने का दावा किया। साथ ही उन्होंने कहा कि जो लोग कांग्रेस से इस्तीफा दे करके आए हैं वहीं चुनाव लड़ेंगे।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो लोकसभा सीट से सांसद वीडी शर्मा आज कटनी दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए अनेक सवालों के जवाब दिए। उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी अपने काम के आधार पर जो चार-पांच महीने में शिवराज सिंह चौहान ने काम किया, उसके नाम पर वोट मांगेगी, और 15 महीने में कांग्रेस ने जो प्रदेश को बर्बाद किया वह जनता के सामने है। उसके आधार पर मैं बहुत विश्वास के साथ कहता हूं कि चुनाव में भारतीय जनता पार्टी 27 की 27 सीटें जीतेगी। नेचुरल है जो लोग इस्तीफा दे करके आए हैं नेचुरली वो चुनाव लड़ेंगे। इसलिए इसमें कोई संदेह नहीं है लेकिन इसकी विधिवत घोषणा और विधिवत पद्धति के आधार पर ही होगी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.