अर्थव्यवस्था को लेकर केंद्र सरकार लाचार , भ्रमित: अमित मित्रा
कोलकाताः पश्चिम बंगाल के वित्त मंत्री अमित मित्रा ने सोमवार को कहा कि केंद्र सरकार अर्थव्यवस्था के ममले में लाचार और भ्रमित है। उन्होंने 2020-21 की पहली तिमाही में देश की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि दर के 23.9 प्रतिशत गिर जाने को लेकर केंद्र की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि कोविड-19 संकट से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने पर्याप्त प्रोत्साहन राशि खर्च नहीं की, ताकि अर्थव्यवस्था को गति दी जा सके। कोविड-19 से निपटने के केंद्र सरकार के प्रयासों की आलोचना करते हुए मित्रा ने कहा कि सरकार के ‘नगण्य’ प्रोत्साहन से जीडीपी को 11 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
मित्रा ने ट्वीट किया, ‘‘केंद्र सरकार (अर्थव्यवस्था को लेकर) लाचार और भ्रमित है। दुनिया में देश की जीडीपी सबसे अधिक क्यों गिर रही है? सरकार ने अप्रैल-जुलाई 2020 में 2019-20 की तुलना में मात्र एक लाख करोड़ रुपये अधिक खर्च किया है, जबकि मीडिया में सुर्खियां 20 लाख करोड़ रुपये के प्रोत्साहन पैकेज की रहीं। कोविड-19 से उबरने के लिए इस ना के बराबर की अतिरिक्त राशि खर्चने से देश की जीडीपी को 11 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।” पश्चिम बंगाल के वित्त मंत्री ने राज्यों को माल एवं सेवाकर का मुआवजा नहीं देने के लिए भी घेरा।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.