सुप्रीम कोर्ट ने पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों पर सुनवाई से किया मना, याचिकाकर्ता को फटकार
नई दिल्ली। देश में पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं। हाल तो यह था कि राजधानी दिल्ली के इतिहास में पहली बार डीजल के दामों ने पेट्रोल के दाम को पीछे छोड़ दिया था। वहीं, कोरोना काल में एक तरफ जहां लोगों के पास काम की किल्लत है तो उसपर पेट्रोल डीजल के दामों ने भी महंगाई बढ़ा दी है। पेट्रोल और डीजल के दामों पर नकेल कसने के लिए सुप्रीम कोर्ट का भी दरवाजा खटकाया गया। हालांकि, इस मामले में कोर्ट ने सुनवाई करने से मना कर दिया। मीडिया रिपोर्ट की माने तो याचिकाकर्ता ने सरकार को पेट्रोल और डीजल की कीमत घटाने का निर्देश देने की मांग करते हुए एक याचिका दाखिल की थी। इसपर शीर्ष अदालत ने याचिकाकर्ता को फटकार लगाई है। जस्टिस रोहिंटन नरीमन ने याचिका को बेतुका बताते हुए सुनवाई करने से मना कर दिया।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.