कोच ने अफगानिस्तानी खिलाड़ी को फिक्सिंग के लिए किया था अप्रोच, बोर्ड ने लगाया लंबा बैन
काबुल। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने एक बड़ा और अहम फैसला लेते हुए घरेलू क्रिकेट के एक कोच को 5 साल के लिए बैन कर दिया है। एसीबी ने घरेलू स्तर के कोच नूर मोहम्मद ललई को इसलिए बैन किया है, क्योंकि इस शख्स ने अफगानिस्तान की नेशनल क्रिकेट टीम के खिलाड़ी को स्पॉट फिक्सिंग के लिए अप्रोच किया था। नूर मोहम्मद पर लगे स्पॉट फिक्सिंग के लिए अप्रोच करने के आरोपों को सही पाया गया और उन पर बोर्ड ने लंबा बैन लगा दिया है।
नूर मोहम्मद कपिसा प्रोविंस टीम के असिस्टेंट कोच थे, जबकि हमपलाना प्राइवेट क्रिकेट एकेडमी में फुल टाइम कोच थे। उनके इस करतूत के बारे में खुद राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के उस खिलाड़ी ने अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड को सूचित किया था, जिसे नूर मोहम्मद ने स्पॉट फिक्सिंग के लिए अप्रोच किया था। हालांकि, एसीबी ने उस खिलाड़ी का नाम सार्वजनिक नहीं किया है, जिसे नूर मोहम्मद अपने झांसे में लेकर स्पॉट फिक्सिंग कराना चाहता था।
एसीबी ने तीन महीने पहले विकेटकीपर बल्लेबाज शफीकुल्लाह शफाक को मैच फिक्सिंग की वजह से 6 साल के लिए बैन किया था। शफाक ने ही कोच नूर मोहम्मद के बारे में बताया था। नूर मोहम्मद को अब एसीबी ने चार अलग-अलग अपराधों का दोषी पाया है। एसीबी ने उस खिलाड़ी की तारीफ की है, जिसने नूर मोहम्मद की करतूत के बारे में बोर्ड को सूचना दी थी। बोर्ड ने कहा है कि खिलाड़ी ने बहादुरी और पेशेवर क्रिकेटर होने का उदाहरण पेश किया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.