सेल्फी लेने के चक्कर में मौत को पास बुला बैठी 2 लड़कियां…फिर देखिए क्या हुआ
कोरोना काल में जहां सरकार ने कई तरह की पाबंदियां लगाई हुई हैं वहीं कई लोग ऐसे भी हैं जो अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा का है। छिंदवाड़ा जिले के ग्राम बेलखेड़ी की पेंच नदी के बहाव में कुछ लड़कियां फंस गईं। लड़कियां यहां पिकनिक मनाने पहुंची थीं लेकिन सेल्फी का शौक पूरा करने के लिए वो नदी के बीचों बीच जाकर पत्थर पर जाकर बैठ गईं। तभी अचानक नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया था और दो लड़कियां उसमें फंस गईं।
इन दो युवतियों के साथ आईं अन्य लड़कियों ने तुरंत पुलिस प्रशासन को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस व स्थानीय प्रशासन एवं ग्राम पंचायत ने मिलकर युवतियों को बाहर निकाला। जानकारी के मुताबिक करीब 10-12 लड़के-लड़कियों का ग्रुप पिकनिक मनाने आया था। इस दौरान सेल्फी लेने के चक्कर में दो लड़कियां नदी में चली गईं और वहां फंस गईं। देर शाम पुलिस ने रेस्क्यू कर लड़कियों को बाहर निकाला।
छिंदवाड़ा में पेंच नदी के बहाव में पिकनिक मनाने पहुंची युवतियां पानी में फंसी गई, सेल्फी लेने के लिए नदी के बीचों बीच जाकर पत्थर पर बैठीं तभी जलस्तर अचानक बढ़ गया जिससे दोनों पानी में फंस गईं pic.twitter.com/cTsvTGE8ck
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) July 23, 2020
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.