अफगान लड़की कमर गुल ने माता-पिता को मारने वाले तालिबान आतंकियों को गोलियों से भूनकर पेश की बहादुरी की मिसाल
काबुल। मलाला यूसुफजई के बाद एक और किशोरी ने तालिबान आतंकियों के खिलाफ बहादुरी की मिसाल पेश की है। अफगानिस्तान की इस किशोरी के माता-पिता की तालिबान आतंकियों ने जब घर से बाहर खींचकर हत्या कर दी तो उसने मौके पर ही हत्या करने वाले आतंकियों को गोलियों से छलनी करके बदला ले लिया। यही नहीं, उसने कुछ अन्य आतंकियों को घायल भी कर दिया।
घोर प्रांत में तालिबान आतंकियों ने घर के बाहर पति-पत्नी की कर दी थी हत्या
अफगानिस्तान के घोर प्रांत में यह घटना पिछले सप्ताह हुई थी जब तालिबान आतंकी कमर गुल नामक किशोरी के घर में घुस गए। स्थानीय पुलिस प्रमुख हबीबुर्रहमान मलेकजादा ने बताया कि आतंकी उसके पिता को तलाश रहे थे जो गांव का मुखिया और सरकार समर्थक था। आतंकियों ने उसके पिता को बाहर खींचने की कोशिश की तो उनकी पत्नी ने विरोध किया। इसके बाद तालिबान आतंकियों ने घर के बाहर पति-पत्नी की हत्या कर दी।
कमर गुल ने एके-47 से माता-पिता के हत्यारे तालिबान आतंकियों को कर दिया ढेर
इस बीच कमर गुल ने घर में मौजूद एके-47 राइफल उठाई और उन दो आतंकियों को मार गिराया जिन्होंने उसके माता-पिता की हत्या की थी। इसके बाद उसने कुछ अन्य आतंकियों को घायल भी कर दिया। कमर गुल की उम्र 16 से 18 वर्ष के बीच है।
दुबारा आए तालिबान आतंकियों को गांव वालों ने खदेड़ा
अधिकारियों का कहना है कि अफगानियों में यह सामान्य बात है कि उनमें से कईयों को अपनी सही उम्र ज्ञात नहीं होती। इस घटना के बाद कई तालिबान आतंकी कमर गुल के घर पर हमला करने पहुंचे, लेकिन कुछ गांव वालों और सरकार समर्थकों ने गोलीबारी करके उन्हें खदेड़ दिया।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.