सुप्रीम कोर्ट ने वकील प्रशान्त भूषण के खिलाफ अवमानना का लिया स्वत: संज्ञान, आज होगी सुनवाई
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने जाने माने वकील प्रशांत भूषण के खिलाफ न्यायालय की अवमानना का स्वत: संज्ञान लिया है। कोर्ट ने मामले में ट्वीटर कम्युनिकेशन इंडिया को भी पार्टी बनाया है। हालांकि अभी यह पता नहीं है कि कोर्ट ने किस बात पर प्रशांत भूषण के खिलाफ अवमानना का संज्ञान लिया है, लेकिन ट्वीटर इंडिया को पार्टी बनाए जाने से ये साफ है कि भूषण द्वारा किये गए किसी ट्वीट पर ही कोर्ट ने उनके खिलाफ अवमानना का स्वत: संज्ञान लिया है।
बुधवार को न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा की अध्यक्षा वाली पीठ करेगी मामले पर सुनवाई
प्रशांत भूषण के खिलाफ कोर्ट की अवमानना के इस मामले पर बुधवार को न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा, बीआर गवई और कृष्ण मुरारी की पीठ सुनवाई करेगी। प्रशांत भूषण ने पिछले दिनों कुछ ट्वीट किये थे जिन में न्यायपालिका पर सवाल उठाए गए थे। हालांकि यह साफ नहीं है कि किस ट्वीट पर कोर्ट ने संज्ञान लिया है, लेकिन भूषण ने प्रवासी मजदूरों के मामले सहित कई मामलों में ट्वीट के जरिये टिप्पणियां की थीं।
सुप्रीम कोर्ट ने वकील प्रशान्त भूषण के खिलाफ अवमानना
यह पहला मामला नहीं है जिसमें प्रशांत भूषण के खिलाफ कोर्ट ने अवमानना का संज्ञान लिया है। एक मामला 2009 का भी सुप्रीम कोर्ट में लंबित है जिसमें भूषण ने तहलका मैग्जीन में कुछ टिप्पणी की थी। वह मामला भी शुक्रवार को जस्टिस अरुण मिश्रा की पीठ के समक्ष सुनवाई पर लगा है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.