‘वायु वीर’ राफेल विमान Air force शामिल, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह रहे मौजूद

अंबाला। अत्‍याधुनिक युद्धक विमान राफेल थोड़ी देर मे विधिवत रूप से भारतीय वायुसेना में शामिल हो रहे हैं। इस अवसर पर आयोजित समारोह में राफेल, तेजस, सुखोई और जगुआर विमान एयर शो में शानदार करतब दिखा रहे हैं। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह पांच राफेल विमानों को वायुसेना में औपचारिक रूप से शामिल किया।  इस अवसर पर समारोह को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने राफेल को वायुसेना में शामिल किए जाने की घोषणा की। उन्‍होंने वायुसेना को राफेल विमानों के लिए बधाई दी। उन्‍होंने भारत और फ्रांस के बीच रक्षा सहयोग की चर्चा की। उन्‍होंने कहा कि दोनों देशों के बीच रक्षा संबंध विश्‍व शांति के लिए अहम हैं।

रक्षामंत्री ने राजनाथ सिंह ने फ्रांस के साथ रक्षा सहयोग के बारे में चर्चा की और रक्षा क्षेत्र में निवेश व सहयोग-समन्‍वय के लिए भी उन्‍होंने निमंत्रण दिया। राजनाथ सिंह ने भारतीय वायुसेना के विभिन्‍न युद्धों में शानदार प्रदर्शन का उल्‍लेख भी किया।

इस अवसर पर फ्रांस की रक्षामंत्री फ्लारेंसे पार्ले भी समारोह में मौजूद हैं। एयर शोे के बाद राफेल को वायुसेना में शामिल करने के औपचारिक कार्यक्रम की शुरूआत हुई है। कार्यक्रम में वायुसेना अध्‍यक्ष आरकेएस भदौरिया संबोधि‍त किया और राफेल विमानों का स्‍वागत किया।

सर्वधर्म पूजा-प्रार्थना के साथ समारोह का आगाज हुआ। दोनों दिल्‍ली से अंबाला एयरबेस पर पहुंचे। अब समाराेह शुरू हो गया है। सर्वधर्म प्रार्थना के बाद एयर शो हो गया है। एयर शो की शुरूआत सुखोई विमानों से हुई। एयर शो में राफेल के साथ तेजस, जगुआर विमान भी शामिल हो रहे हैं।

इस अवसर पर राफेल विमानों को वाटर सैल्‍यूट दिया गया। वाटर विमानों को वाटर कैनन से वाटर सैल्‍यूट दिया गया। इसके बाद पांचों राफेल विमानों के पायलटों ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को सलामी दी। एयर शोे के अंत में सारंग हेलीकाप्‍टरों ने रंगारंग करतब दिखा रहे हैं।

 सुखोई, तेजस और जगुआर के साथ राफेल विमानों ने एयर शो में करतब दिखाए

अंबाला एयरबेस पर समारोह शुरू चल रहा है और राफेल के साथ वायुसेना के शानदार युद्धक विमान अपना करतब दिखा रहे हैं। विमानो के करतब देख कर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और फ्रांस की रक्षामंत्री फ्लारेंस पार्ले सहित वहां मौजूद सभी लोग बेहद रोमांचित हो रहे हैं।

इससे पहले हिंदू धर्म, इस्‍लाम, सिख और ईसाई धर्म के अनुसार पूजा-अर्चना और प्रार्थना की गई। चारों धर्म के गुरुओं ने राफेल, भारतीय सेना और भारत सरकार के लिए प्रार्थना की। इसमें रक्षामंत्री राजनाथ, फ्रांस की रक्षामंत्री फ्लारेंस पार्ले सहित वायुसेना के अधिकारी और अन्‍य अफसर शामिल हुए।

ये विमान फ्रांस से 29 जुलाई 2020 को अंबाला एयरबेस पहुंचे थे।  अंबाला एयरबेस पर कार्यक्रम में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह राफेल को वायुसेना में शामिल करेंगे। इससे पहले रक्षामंत्री राजनाथ सिंह दिल्‍ली से अंबाला के लिए रवाना हो गए हैं। उनके साथ फ्रांस की रक्षामंत्री फ्लारेंस पार्ले भी हैं। समारोह थोड़ी देर में शुरू होगा। कार्यक्रम में राफेल विमान  को वाटर सैल्‍यूट भी दिया जाएगा। तीन राफेल विमान एयर शो के दौरान तेजस और सुखोई सहित अन्‍य विमानों के साथ अपना कौशल दिखाएंगे।

राफेल विमान वायुसेना के 17 स्क्वाड्रन ‘गोल्डन एरो’ का हिस्‍सा बनेंगे। इस मौके पर तेजस विमानों के साथ रंगारंग एयर शो भी होगा। कार्यक्रम के मद्देनजर अंबाला एयरबेस के आसपास के क्षेत्र में बेहद कड़ी सुरक्षा है। शहर में विभिन्‍न जगहों पर नाके लगाए गए हैं। उधर, फ्रांस की रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ले दिल्ली पहुंचीं। वह राफेल लड़ाकू विमानों को वायु सेना में शामिल करने के समारोह में मुख्य अतिथि हैं।

यह कार्यक्रम अंबाला एयरफोर्स स्टेशन में आयोजित होगा। नई दिल्‍ली पहुंचने पर फ्लारेंस पार्ले को गार्ड ऑफ आर्नर भी दिया गया। पालम एयरफोर्स स्‍टेशन पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने फ्रांस की रक्षामंत्री के साथ बातचीत भी की। इसके बाद दोनों रक्षामंत्री अंबाला एयरबेस के लिए रवाना हुए

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह अंबाला एयरबेस पर कार्यक्रम में होंगे शामिल, फ्रांस से रक्षा मंत्री भी पहुंचीं 

फ्रांस की रक्षामंत्री फ्लोरेंस पार्ले, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया, रक्षा सचिव डा. अजय कुमार, डा. जी सतीश रेड्डी सेक्रेटरी डिपार्टमेंट आफ डिफेंस आर एंड डी एवं चेयरमैन डीआरडीओ सहित फ्रांस के राजदूत इमैनुअल लीनेन, एयर जनरल एरिक ऑटेलेट, दसॉ एविएशन के चेयरमैन व चीफ एग्जीक्यूटिव एरिक ट्रैपियर, एरिक बेरेंजर सीईओ एमबीडीए मौजूद हैं।

इसके अलावा हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज के भी इस कार्यक्रम में शामिल हैं। कार्यक्रम स्थल पर सर्वधर्म पूजा का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के दौरान राफेल और तेजस विमान एयर डिस्प्ले करेंगे। कार्यक्रम में सारंग एक्रोबेटिक टीम भी शामिल होगी। राफेल एयरक्राफ्ट गोल्डन एयरो 17 स्कवाड्रन का हिस्सा बनेंगे। दूसरी ओर, बुधवार रिहर्सल के लिए पायलटों ने उड़ानें भी भरीं।

वायुसेना स्टेशन को दुल्हन की तरह सजाया

कार्यक्रम को लेकर वायुसेना स्टेशन अंबाला कैंट को दुल्हन की तरह सजाया गया है। वायुसेना स्टेशन रोड पर नाके लगाकर आर्मी को तैनात कर दिया गया है। वायुसेना स्टेशन के बाहर तिरंगे झंडों से सजाया गया है। इसके अलावा वायुसेना स्टेशन रोड पर बैरिकेडिंग भी की गई है। आर्मी एक्शन ग्रुप की टीमें भी क्षेत्र में गश्त कर रही हैं। सुरक्षा कारणों से मोबाइल भीतर ले जाने की इजाजत नहीं रहेगी।

कार्यक्रम में एयर शो का आयोजन भी किया जाएगा। इस एयर शो में जहां राफेल भाग लेगा वहीं अन्य लड़ाकू जहाज भी इस में शामिल हो सकते हैं। वायुसेना स्टेशन में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। वहीं स्टेशन परिसर में चल रहे प्रोजेक्ट को फिलहाल रोक दिया गया है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

आप भी जानें, Congress के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने क्यों कहा- ‘झूठ की खेती’ करती है भाजपा     |     आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे का दो दिवसीय लखनऊ दौरा आज से, सीतापुर भी जाएंगे     |     यमुना एक्सप्रेस वे पर पलटी पश्चिम बंगाल के यात्रियों से भरी बस, 20 घायल     |     युवती ने घर फोन कर कहा बेहोश हो रही हूं, पुलिस ने चेक किया तो मैसेंजर पर प्रेमी से बात करती मिली     |     लखनऊ में न‍िकाह के तीसरे दिन घर में हाइवोल्‍टेज ड्रामा, गुस्‍साए युवक ने गोमती में लगाई छलांग     |     उत्‍तराखंड में कोरोना की वापसी, बुधवार को आए कोरोना के 110 नए मामले     |     राज्य के शिक्षक संघों को सरकार से आस, शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात     |     बीएमपी-दो टैंक से घुप्प अंधेरे में भी नहीं बचेंगे दुश्मन, ऑर्डनेंस फैक्ट्री ने आत्मनिर्भर भारत के तहत विकसित की नाइट साइट     |     रुतबा जमाने के लिए स्‍टोन क्रशर के मालिक ने गांव में की फायरिंग, दहशत में ग्रामीण     |     युवाओं को नागवार गुजरी मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की ‘संस्कारी नसीहत’     |    

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें-8418855555