भायखला जेल में कटी रिया चक्रवर्ती की पहली रात, जमानत पर सुनवाई आज

मुंबई। दिवगंत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) से जुड़े ड्रग मामले में गिरफ्तार अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) को बुधवार को भायखला जेल भेज दिया गया। मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने मंगलवार को रिया को एनडीपीएस एक्ट की धारा 16/20 के तहत गिरफ्तार किया था। रिया और उनके भाई शौविक की जमानत अर्जी पर आज स्पेशल कोर्ट में सुनवाई होगी। ड्रग्स से जुड़ें मामले में रिया के भाई शौविक और सैम्युएल मिरांड को एनसीबी ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।

एनसीबी ने रिया को मंगलवार को अदालत में पेश किया था। अदालत ने रिया को 22 सितंबर तक के लिए 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। रात हो जाने के चलते रिया को मंगलवार की रात जेल नहीं ले जाया जा सका और उसे एनसीबी के लॉकअप में ही रात गुजारनी पड़ी थी। बुधवार सुबह सवा दस बजे एनसीबी अभिनेत्री को भायखला जेल लेकर गई। अब अभिनेत्री की तरफ से उनके वकील सतीश मानेशिंदे ने बुधवार को सत्र अदालत में जमानत याचिका दायर की है, जिस पर आज सुनवाई होगी।

भायखला जेल में बंद हैं इंद्राणी मुखर्जी

भायखला जेल में कुल 18 बैरक है और 350 महिला अंडरट्रायल मुल्जिमो की कैपेसिटी है। इस जेल में जेलर से लेकर बाकी जेल कर्मचारी महिलाएं ही है सिर्फ 10 प्रतिशत पुरुष जेल कर्मचारी है। इस जेल में शीना बोरा केस की आरोपी इंद्राणी मुखर्जी भी बंद हैं।

सुशांत के पिता ने मनोचिकित्सक के खिलाफ दी शिकायत

उधर, सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया को पत्र लिखकर अपने बेटे की मनोचिकित्सक डॉ. सुसान वॉकर के खिलाफ शिकायत की है। पत्र में उन्होंने सुशांत की चिकित्सा स्थिति को सार्वजनिक करने का आरोप लगाया है। केके सिंह ने लिखा है कि मेडिकल काउंसिल (प्रोफेशनल कंडक्ट एटिकेट एंड एथिक्स) रेगुलेशन, 2002 के 8.2 रेगुलेशन के तहत एक पंजीकृत चिकित्सक अपने मरीज की गोपनीयता को भंग नहीं कर सकता।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

आप भी जानें, Congress के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने क्यों कहा- ‘झूठ की खेती’ करती है भाजपा     |     आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे का दो दिवसीय लखनऊ दौरा आज से, सीतापुर भी जाएंगे     |     यमुना एक्सप्रेस वे पर पलटी पश्चिम बंगाल के यात्रियों से भरी बस, 20 घायल     |     युवती ने घर फोन कर कहा बेहोश हो रही हूं, पुलिस ने चेक किया तो मैसेंजर पर प्रेमी से बात करती मिली     |     लखनऊ में न‍िकाह के तीसरे दिन घर में हाइवोल्‍टेज ड्रामा, गुस्‍साए युवक ने गोमती में लगाई छलांग     |     उत्‍तराखंड में कोरोना की वापसी, बुधवार को आए कोरोना के 110 नए मामले     |     राज्य के शिक्षक संघों को सरकार से आस, शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात     |     बीएमपी-दो टैंक से घुप्प अंधेरे में भी नहीं बचेंगे दुश्मन, ऑर्डनेंस फैक्ट्री ने आत्मनिर्भर भारत के तहत विकसित की नाइट साइट     |     रुतबा जमाने के लिए स्‍टोन क्रशर के मालिक ने गांव में की फायरिंग, दहशत में ग्रामीण     |     युवाओं को नागवार गुजरी मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की ‘संस्कारी नसीहत’     |    

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें-8418855555