अमेरिका: कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी भीषण आग में 3 लोगों की मौत, हजारों घर जलकर खाक
ओरोविल। अमेरिका में स्थित कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी भीषण आग में तीन लोगों की मौत हो गई है। वहीं राज्य के जंगलो में लगी भयंकर आग लगने से हजारो घर जल कर खाक हो गए हैं। बढ़ती आग को देखते हुए हजारों लोगों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि तीन मृत लोगों में से दो लोगों को एक ही जगह से ढूंढा गया वहीं तीसरे को दूसरी जगह से ढूंढ़ा गया है।
जंगल में लगी इस मौसम की सबसे बड़ी दुर्घटना
कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय एवं लॉस एंजिल्स के जलवायु वैज्ञानिक डैनियल स्वैन का कहना है कि जंगल में लगी इस मौसम की सबसे बड़ी दुर्घटना है। इसने एक नया रिकॉर्ड बनाया है। स्वैन ने ट्विटर पर लिखा है कि यह अविश्सनीय है। यह अत्यधिक तीव्र है। आग की लपटों ने यहां के वन्यजीवों पर नया संकट पैदा किया है। वन विभाग के अनुसार कैलिफोर्निया में लगी इस भीषण आग को काबू पाने के लिए 14,100 से अधिक अग्निशामक दल के लोग जूझ रहे हैं। दूसरी ओर गवर्नर गाविन न्यूजोम ने पांच काउंटी में इमरजेंसी लगा दी है। कैलिफोर्निया में इस बार गर्मी सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है और इस कारण जंगलों में आग की घटनाएं बढ़ी हैं।
आम लोगों के लिए सड़को को किया गया बंद
जंगलों में लगी आग बहुत तेजी से फैल रही है आग की चपेट में करीब 45,000 एकड़ जमीन जल कर खाक हो गई है। आग के चलते मध्य कैलिफोर्निया के फ्रेंसो क्षेत्र में लोगों को सुरक्षित ठिकानों पर पहुंचाया गया और सड़कों को आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया है।
बता दें कि कैलिफोर्निया में 15 अगस्त से करीब 1,000 आग की घटनाएं दर्ज की जा चुकीं हैं। यहां पर अक्सर आग आकाशीय बिजली गिरने से लगती है। गर्मी और आग से बचने के लिए लोग समंदर के किनारे जा रहे हैं लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि यह खतरनाक हो सकता है क्योंकि कोरोना वायरस इससे तेजी से फैल सकता है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.