कंगना रनोट का कार्यालय तोड़ने पर भड़की साध्वी, कहा- ठाकरे सरकार किसी की भी करा सकती है हत्या
बागपत। साध्वी प्राची ने मुंबई में कंगना रनोट की बिल्डिंग गिराए जाने को लेकर ठाकरे सरकार को लेकर निशाना साधा। कांग्रेस और शिवसेना पर हमला बोलते हुए गंभीर आरोप लगाया। कहा कि शिवसेना की सरकार कांग्रेस के इशारों पर ही चल रही है, जो किसी भी बड़े हिंदूवादी नेता की हत्या करा सकती है।
गुरुवार को शहर स्थित अपने आवास कि सुशांत के लिए न्याय मांगने वाली कंगना रनोट आज पूरे देश में चर्चा का विषय बनी हुई है। महाराष्ट्र में 45 दिनों तक सुशांत केस में मुकदमा दर्ज नहीं हो पाया। महाराष्ट्र में पालघर के संतों को भी आज तक न्याय नहीं मिल पाया है। बीएमसी की टीम आकर एक घंटे का नोटिस देती है और अवैध निर्माण की बात कहकर तीन घंटे में कंगना रनौत के कार्यालय को ध्वस्त कर देती है।
सोनिया गांधी को लेकर दिए आपत्तिजनक बयान
साध्वी ने कहा कि मुंबई की सड़कों पर दो सौ से ज्यादा मस्जिदें अवैध खड़ी हुई हैं। इतना ही नहीं, सैकड़ों से ज्यादा मजारें खड़ी हुई हैं और खान गैंग की न जाने कितनी बिल्डिंग अवैध हैं, मातोश्री लीज पर है, वाड्रा का बंगला शिमला में है। उसकी भी तो जांच होनी चाहिए। जाकिर नाइक और दाऊद, क्या ये सोनिया गांधी की गोद में बैठे सरकार के दामाद लगते हैं क्या? इतना सारा निर्माण अवैध चल रहा है आधी मुंबई अवैध निर्माण की चपेट में है। इस पर भी जरूर कार्रवाई होनी चाहिए। नहीं तो साफ-साफ लग रहा है कि महाराष्ट्र की सरकार पालघर के संतों को न्याय नहीं दिला पाई और सुशांत केस में न्याय हो, न ही इसके लिए कोई प्रयास कर रही है। महाराष्ट्र सरकार किसी न किसी शिखंडी को बचाने का प्रयास कर रही है। महाराष्ट्र के अंदर जल्द से जल्द राष्ट्रपति शासन लगे अन्यथा ये सोनिया की गोद में बैठी सरकार किसी बड़े हिंदूवादी नेता की हत्या भी करा सकती है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.