कंगना का सोनिया गांधी से सवाल-मेरे साथ हुए बर्ताव से क्या आप दुखी नहीं, इतिहास याद रखेगा ये चुप्पी
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और उद्धव सरकार के बीच छिड़ी जंग बढ़ती ही जा रही है। कंगना ने अपना घर टूटने को लकेर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से सवाल किया। कंगना ने पूछा कि जो बर्ताव उनके साथ हुआ क्या उससे सोनिया गांधी को दुख नहीं हुआ। कंगना ने कहा कि एक महिला होने के नाते क्या सोनिया गांधी दुखी नहीं है। कंगना ने सोनिया गांधी की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए कहा कि अब संविधान की रक्षा की फिक्र किसी को नहीं, देश में महिला के मान-सम्मान पर आज बड़े नेता चुप क्यों हैं, क्या कोई कुछ नहीं बोलेगा।
कंगना ने कहा कि सोनिया गांधी जी आपकी यह चुप्पी इतिहास याद रखेगा। कंगना ने कहा कि क्या सोनिया जी आप डॉ.अंबेडकर द्वारा हमें दिए गए संविधान के सिद्धांतों को बनाए रखने का अनुरोध अपनी सरकार से नहीं कर सकती हैं? वहीं कंगना ने ट्वीट किया कि बालासाहेब ठाकरे मेरे प्रिय नेता रहे हैं। बालासाहेब ठाकरे का पुराना इंटरव्यू शेयर करते हुए कंगना ने शिवसेना सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बालासाहेब इसलि कांग्रेस से गठबंधन नहीं कर रहे थे क्योंकि उनको डर था कि किसी दिन शिवसेना कांग्रेस न बन जााए। आज बाला साहेब होते तो क्या वो यह सब होने देते, वो क्या सोचते यह सब देखकर।
वहीं अपने बंगले के दोबारा निर्माण पर कंगना ने कहा कि मैंने इसे 15 जनवरी को खोला था लेकिन एक महीने बाद कोरोना के कारण बाकी लोगों की तरह मैंने भी इसमें काम शुरू नहीं किया। फिलहाल मेरे पास ऑफिस को दोबारा बनवाने के पैसे नहीं हैं, मैं अपने टूटे हुए ऑफिस से ही काम करूंगी और उसको ऐसे ही इस बात की निशानी बनाकर रखूंगी कि एक औरत ने दुनिया से टकराने का साहस दिखाया था
बता दें कि 9 सितंबर को BMC ने एख दिन के नोटिस के बाद ही कंगना के बंगले को बुरी तरह से नष्ट कर दिया था। जिस तरह से BMC ने कंगना के बंगले पर कार्रवाई की, उससे स्पष्ट हो रहा था कि यह किसी बदले की भावना से किया गया है। बंगला तोड़े जाने के बाग कंगना ने उद्धव सरकार पर जमकर हमला बोला था और कहा था कि आज मेरा घर टूटा है कल तुम्हारा घमंड टूटेगा।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.