JEE Main Result 2020: जेईई मेंस में 24 छात्रों को मिले 100 पर्सेंटाइल

नई दिल्ली। इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों के लिए आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा-मुख्य (जेईई-मेंस) का संयुक्त परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया गया। इसमें 24 छात्रों को 100 पर्सेंटाइल मिले हैं, जिन छात्रों को 100 पर्सेंटाइल मिले हैं उनमें सबसे अधिक आठ छात्र तेलंगाना के हैं। दिल्ली के पांच, राजस्थान के चार, आंध्र प्रदेश के तीन, हरियाणा के दो और गुजरात व महाराष्ट्र के एक-एक छात्र को भी 100 पर्सेंटाइल मिले हैं।

जेईई-मेंस की परीक्षा जनवरी में और सितंबर में एक से छह तारीख तक आयोजित की गई थी। शुक्रवार को दोनों परीक्षाओं का परिणाम संयुक्त रूप से घोषित किया गया। कोरोना महामारी के मद्देनजर परीक्षा के दौरान शारीरिक दूरी समेत सभी एहतियाती उपायों का कड़ाई से पालन किया गया। परीक्षा केंद्रों पर छात्रों के प्रवेश और निकास की अलग-अलग व्यवस्था की गई थी। गेट पर सैनिटाइजर उपलब्ध कराए गए और मास्क भी वितरित किए गए।

आइआइटी और एनआइटी जैसे इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश के लिए आयोजित इस परीक्षा के लिए 8.58 लाख अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था, लेकिन 74 फीसद ही परीक्षा में सम्मिलित हुए। ओडिशा, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की सरकारों ने छात्रों को आश्वासन दिया था कि वे उन्हें परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने के लिए परिवहन के साधन उपलब्ध कराएंगी। इसके अलावा आइआइटी के पूर्व एवं वर्तमान छात्रों ने भी जरूरतमंद छात्रों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने को परिवहन के साधन उपलब्ध कराने के लिए एक पोर्टल शुरू किया था।

कोरोना महामारी के मद्देनजर जेईई-मेंस और राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) स्थगित करने की मांग भी उठी थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इस संबंध में दायर याचिका खारिज कर दी थी। शीर्ष अदालत का कहना था कि छात्रों का कीमती साल बर्बाद नहीं किया जा सकता और जीवन को चलते रहने होगा। बता दें कि जेईई-मेंस के पेपर-1 और पेपर-2 के परिणामों के आधार पर 2.45 लाख छात्र जेईई-एडवांस में सम्मिलित हो सकेंगे। यह परीक्षा 27 सितंबर को होनी है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

आप भी जानें, Congress के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने क्यों कहा- ‘झूठ की खेती’ करती है भाजपा     |     आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे का दो दिवसीय लखनऊ दौरा आज से, सीतापुर भी जाएंगे     |     यमुना एक्सप्रेस वे पर पलटी पश्चिम बंगाल के यात्रियों से भरी बस, 20 घायल     |     युवती ने घर फोन कर कहा बेहोश हो रही हूं, पुलिस ने चेक किया तो मैसेंजर पर प्रेमी से बात करती मिली     |     लखनऊ में न‍िकाह के तीसरे दिन घर में हाइवोल्‍टेज ड्रामा, गुस्‍साए युवक ने गोमती में लगाई छलांग     |     उत्‍तराखंड में कोरोना की वापसी, बुधवार को आए कोरोना के 110 नए मामले     |     राज्य के शिक्षक संघों को सरकार से आस, शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात     |     बीएमपी-दो टैंक से घुप्प अंधेरे में भी नहीं बचेंगे दुश्मन, ऑर्डनेंस फैक्ट्री ने आत्मनिर्भर भारत के तहत विकसित की नाइट साइट     |     रुतबा जमाने के लिए स्‍टोन क्रशर के मालिक ने गांव में की फायरिंग, दहशत में ग्रामीण     |     युवाओं को नागवार गुजरी मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की ‘संस्कारी नसीहत’     |    

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें-8418855555