अगली फिल्म के शूट के लिए गोवा गईं एक्ट्रेस, लंबे आराम के बाद शुरू होगा काम
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी लंबे समय से घर में हैं और अपने पति रणवीर सिंह के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं। एक्ट्रेस के सोशल मीडिया पोस्ट से पता चलता है कि दोनों ने लॉकडाउन टाइम में काफी मस्ती की है। लेकिन, अब यह मस्ती वाला टाइम ओवर हो गया है और अब टाइम काम पर लौटने का आ गया है। एक्ट्रेस अपने अगले प्रोजेक्ट के लिए मुंबई से गोवा के लिए रवाना हो गई हैं, जहां उन्हें शकुन बत्रा की अपकमिंग फिल्म की शूटिंग करनी है।
एक्ट्रेस को शुक्रवार को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया, जaब एक्ट्रेस मुंबई से गोवा जा रही थीं। फिल्म के कुछ सीन गोवा में शूट किए जाने हैं और इस फिल्म में दीपिका के साथ अनन्या पांडे और सिद्धांत चतुर्वेदी नज़र आने वाले हैं। इस दौरान एक्ट्रेस बॉटल ग्रीन ड्रेस पहने नज़र आईं और उन्होंने मास्क लगा रखा था। एक्ट्रेस ने हाई पॉनी, पिंक स्लिंग बैग और स्निकर के साथ डिफरेट लुक ले रखा था, जिसमें वो काफी खुबसूरत लग रही थीं।
अब कुछ दिन एक्ट्रेस गोवा में रहेंगी, जहां फिल्म के कई सीन शूट किए जाने हैं। फिल्म का नाम अभी तक सामने नहीं आया है और फिल्म 12 फरवरी 2021 को रिलीज की जानी है। हालांकि, कोरोना वायरस की वजह से फिल्मों की रिलीज डेट का शेड्यूल पूरी तरह बदल गया है। ऐसे में इस फिल्म की रिलीज डेट भी बदल सकती है। वहीं, दीपिका के गोवा जाने की तस्वीरें तो आ गई हैं, लेकिन अभी सेट से भी कई तस्वीरें आना बाकी हैं।
बताया जा रहा है कि इसके अलावा एक्ट्रेस ने हाल ही के दिनों में अपनी ब्रांड कमिटमेंट्स को भी पूरा किया है, जो कोविड-19 के टाइम में अटके हुए थे। बता दें कि कोरोना काल में भी दीपिका का काम नहीं रुका है। वह लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन नरेशन सुनने और अपनी भूमिका की तैयारी कर रही थीं। अनलॉक के दौरान उन्होंने प्रभाष के साथ एक बड़ी फ़िल्म की घोषणा की है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.