Booth के अखाड़े में जीत का दांव खेलेगी भाजपा, प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर क्षेत्रीय अध्यक्ष ने शुरू की तैयारी
वाराणसी। प्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। प्रशासनिक अमला भी वोटर लिस्ट आदि दुरुस्त करने में लग गया है तो राजनीतिक दल भी बड़ी जीत के लिए रणनीति बनाने लगे है। इसमें भाजपा की तैयारी जमीनी स्तर पर हो रही है। हर बूथ को मजबूत करने के लिए प्रदेश कमेटी से संदेश आ गया है जिसके तहत प्रदेश अध्यक्ष ने क्षेत्रीय से लगायत जिले के पदाधिकारियों को बूथों पर प्रवास करने का संदेश भेजा है।
इसके बाद से काशी क्षेत्र में गतिविधियां बढ़ गई हैं। क्षेत्रीय अध्यक्ष महेशचंद श्रीवास्तव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम में बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को भी जुडऩे का संदेश सभी जिलों को भेज दिया है। इसके अलावा जिले के पदाधिकारियों को बूथों पर प्रवास कर संगठन को मजबूत करने का प्रयास करने के लिए निर्देशित किया है। इसके साथ ही बूथ स्तर की कमेटी को निर्देश दिया गया है कि वाट्सएप ग्रुप बनाकर कमेटी के पदाधिकारियों व मतदाताओं को जोड़ें ताकि हर दिन उनसे पार्टी का जुड़ाव बना रहे।
आगामी चुनावों के लिए संगठन तैयार : स्वतंत्र देव सिंह
प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने गुरुवार की देर रात वर्चुअल बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को अवगत कराते हुए कहा कि आगामी दिनों में प्रदेश की आठ विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव के साथ ही स्नातक व शिक्षक विधान परिषद चुनाव, पंचायत चुनाव के साथ ही गन्ना समिति के चुनावों के लिए प्रदेश संगठन पूरी तरह से तैयार है। कार्यकर्ता आधारित भाजपा की सबसे बड़ी शक्ति हमारा संगठन ही है। भाजपा प्रदेश से लेकर बूथ स्तर तक बेहतर समन्वय स्थापित करके पार्टी को और भी अधिक मजबूत करने का काम कर रही है। आगामी दिनों में प्रदेश की आठ विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव के साथ ही स्नातक व शिक्षक विधान परिषद चुनाव, पंचायत चुनाव के साथ ही गन्ना समिति के चुनावों के लिए प्रदेश संगठन पूरी तरह से तैयार है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.