कांग्रेस विधायक का केंद्र औऱ बीजेपी पर निशाना, देश में बढ़ती बेरोजगारी का कारण BJP है
भोपाल: मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष और कालापीपल से कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने कहा है कि महाअभियान के लिए 17 सितंबर इसीलिए चुना गया है क्योंकि देश में बेरोजगारी की वजह सिर्फ और सिर्फ पीएम मोदी ही हैं। उन्होंने कहा कि दुनियाभर में सबसे ज्यादा युवा आबादी भारत में है, जोकि हमेशा से हमारे देश की ताकत रही है, लेकिन जब से देश में बीजेपी की सरकार आई है तब से देश में बेरोज़गारी दर कई गुना बढ़ गई है।
कुणाल चौधरी ने कहा कि सीएमआईई के आंकड़े बताते है कि पिछले कुछ महीनों में दो करोड़ से ज्यादा नौकरीपेशा लोगों को अपनी नौकरी गवानी पड़ी है, जोकि बड़ी चिंता का विषय है। कुणाल चौधरी ने कहा कि पिछले लोकसभा सत्र से यानी करीब 8 महीने पहले ही कांग्रेस के पहले अध्यक्ष राहुल गांधी ने भांप लिया था की सरकार की अर्थव्यस्था, बेरोज़गारी और कोरोना से लड़ने को लेकर कोई भी ठोस तैयारी नहीं थी। इसलिय राहुल गांधी ने फ़रवरी के महीने में भी जब पीएम मोदी लिट्ठी चोखा खाकर फोटो खिंचवाने में लगे हुए थे। उस दौरान भी सरकार को खूब चेताया था, लेकिन सरकार ने एक न सुनी और अब हम कोरोना के 50 लाख केस की तरफ बढ़ रहे हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.