गाने में एक्ट्रेस ने 10-12 बार चेंज किया है लुक, देखें- कैसी लगीं एक्ट्रेस

नई दिल्ली। एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों अपने अपकमिंग म्यूजिक वीडियो ‘हमको तुम मिल गए’ को लेकर खबरों में हैं। हिना खान का गाना जल्द ही रिलीज होने वाला है और उनके फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। एक्ट्रेस ने गाने का शूट पूरा कर लिया है और गाना 15 सितंबर को रिलीज होने के लिए तैयार है। इस बार हिना खान के गाने में उनके लुक और अटायर की काफी चर्चा हो रही है और इस पर इतना खास काम किया गया है कि हर किसी की नज़र उनके अटायर पर जा रही है।

खास बात ये है कि म्यूजिक वीडियो में सिर्फ शानदार अटायर में नज़र नहीं आई है, बल्कि उन्होंने कई तरह के गेटअप लिए हैं। अपने गाने की शूटिंग को लेकर एक्ट्रेस ने ही बताया है कि म्यूजिक वीडियो में ज्यादा से ज्यादा 2-3 आउटफिट चेंज किए जाते हैं, लेकिन उन्हें इस वीडियो के लिए 10-12 आउटफिट चेंज करने पड़े थे। हिना खान के आउटफिट में हुए इतने चेंज वीडियो को खास बना रहे हैं।

इतना ही नहीं, एक्ट्रेस को उस गेटअप चेंज के साथ ही हर आउटफिट के हिसाब से मेकअप, हेयरस्टाइल भी चेंज करनी पड़ती थी, जो उनके लिए काफी मजे वाला काम था। एक्ट्रेस ने बताया कि टीम ने सुनिश्चित किया था कि सभी लुक यूनिक और स्टाइलिश होंगे।

बता दें कि एक्ट्रेस के इस रोमांटिक गाने हमको तुम मिल गए के प्रोमो रिलीज किए जा चुके हैं, जिसमें हिना खान काफी खुबसूरत लग रही हैं। साथ ही एक्ट्रेस इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीरों को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने कई बोल्ड और ग्लैमरस तस्वीरें शेयर की है, जिन्हें लोगों ने काफी पसंद किया है। एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की बात करें तो हिना हाल ही में जी5 की सीरीज़ अनलॉक में नज़र आई थीं। सीरीज़ 27 जून को रिलीज़ हुई थी।इस सीरीज़ में उनके साथ कुशाल टंडन भी लीड रोल में नज़र आए थे।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

आप भी जानें, Congress के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने क्यों कहा- ‘झूठ की खेती’ करती है भाजपा     |     आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे का दो दिवसीय लखनऊ दौरा आज से, सीतापुर भी जाएंगे     |     यमुना एक्सप्रेस वे पर पलटी पश्चिम बंगाल के यात्रियों से भरी बस, 20 घायल     |     युवती ने घर फोन कर कहा बेहोश हो रही हूं, पुलिस ने चेक किया तो मैसेंजर पर प्रेमी से बात करती मिली     |     लखनऊ में न‍िकाह के तीसरे दिन घर में हाइवोल्‍टेज ड्रामा, गुस्‍साए युवक ने गोमती में लगाई छलांग     |     उत्‍तराखंड में कोरोना की वापसी, बुधवार को आए कोरोना के 110 नए मामले     |     राज्य के शिक्षक संघों को सरकार से आस, शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात     |     बीएमपी-दो टैंक से घुप्प अंधेरे में भी नहीं बचेंगे दुश्मन, ऑर्डनेंस फैक्ट्री ने आत्मनिर्भर भारत के तहत विकसित की नाइट साइट     |     रुतबा जमाने के लिए स्‍टोन क्रशर के मालिक ने गांव में की फायरिंग, दहशत में ग्रामीण     |     युवाओं को नागवार गुजरी मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की ‘संस्कारी नसीहत’     |    

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें-8418855555