कोरोना से जंग जीतने के बाद भक्तों की उमड़ी भीड़, राहत के लिए स्वामी अड़गड़ानंद फरीदाबाद आश्रम रवाना
वाराणसी। कोरोना संक्रमण की जंग जीत तक चुनान स्थित अपने आश्रम में लौटने के बाद अब स्वामी अड़गड़ानंद अपने आश्रम में भक्तों की आने वाली भीड़ का देखते हुए कुछ दिन हरियाणा स्थित अपने आश्रम के लिए रविवार दोपहर रवाना हाे गए। इस बाबत आश्रम की ओर से बताया गया कि मीरजापुर के आश्रम में बाबा को कुशलक्षेम पूछने वाले भक्तों के नियमित आने से काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
कोरोना संक्रमित होने के बाद स्वामी अड़गड़ानंद को वाराणसी स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। ठीक होने के बाद चिकित्सकाें की सलाह पर वह मीरजापुर स्थित चुनार आश्रम लौट गए थे। डाक्टरों ने उनको आश्रम में ही लोगों से दूर रहकर आराम करने की सलाह दी गई थी। हालांकि उनके भक्तों को बाबा के आश्रम आने की जानकारी होने के बाद लोगों के आने का सिलसिला शुरु हो गया। इसके कारण स्वामी अड़गड़ानंद को आराम करने का मौका नहीं मिल पा रहा था। इसकी वजह से आश्रम प्रबंधन ने उनको कुछ दिनों के लिए फरीदाबाद स्थित आश्रम में भेजने का फैसला लिया है। स्वामी अड़गड़ानंद को एक विशेष चार्टर विमान से लाल बहादुर शस्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बाबतपुर वाराणसी से नई दिल्ली दोपहर एक बजे भेजा गया। रविवार को हालांकि तय समय से दो घंटे विलंब से चार्टर विमान एयरपोर्ट पर पहुंचा तो स्वामी अड़गड़ानंद व उनके सहयोगी रवाना हो गए।
वहीं मीरजापुर में चुनार स्थित बाबा अड़गड़ानंद के आश्रम में वरिष्ठ संत नारद महाराज ने बताया कि यहां आश्रम में भक्तों का आवागमन बढ़ रहा था। ऐसे में स्वामी अड़गड़ानंद को काफी मुश्किल हो रही थी। इसलिए वह यहां आश्रम से अपने फरीदाबाद स्थित आश्रम में कुछ दिनों के लिए स्वास्थ्य लाभ के लिए जा रहे हैं। कोरोना से जंग जीतने के बाद स्वामी अड़गड़ानंद को चिकित्सकों के अनुसार आराम की जरूरत है। बताते चलें कि कोरोना संक्रमित होने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक उनको फोन कर उनकी सेहत की जानकारी ले चुके हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.