गणतंत्र दिवस पर घोषित होने वाले पद्म सम्मान के लिए ऑनलाइन नामांकन की प्रक्रिया आज तक
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा है कि वर्ष 2021 के पद्म सम्मानों के लिए ऑनलाइन नामांकन की प्रक्रिया मंगलवार तक चलेगी। विभिन्न क्षेत्रों में असाधारण उपलब्धि और सेवाओं के लिए हर साल यह सम्मान दिया जाता है।
पद्म सम्मान के लिए नामांकन सिर्फ ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे
मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि पद्म सम्मान के लिए नामांकन या सिफारिश केवल पोर्टल पद्मअवार्ड्स डॉट जीओवी डॉट इन पर ऑनलाइन ही स्वीकार की जाएगी। पद्म सम्मान के लिए ऑनलाइन नामांकन या सिफारिश की अंतिम तिथि 15 सितंबर है। पद्म सम्मान के तहत पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री से नवाजा जाता है।
1954 में स्थापित पद्म सम्मान की घोषणा गणतंत्र दिवस की जाती है
1954 में स्थापित इन सम्मान की हर वर्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर घोषणा की जाती है। पिछले वर्षो में मोदी सरकार ने विभिन्न क्षेत्रों में समाज को जीवन पर्यत योगदान देने वाले या उपलब्धि हासिल करने वालों को इनसे नवाजा है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.