कमलनाथ का शिवराज सरकार पर गंभीर आरोप, कहा- इलाज के अभाव में गई कांग्रेस विधायक की जान
भोपाल: मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने राजगढ़ जिले की ब्यावरा विधानसभा के विधायक गोवर्धन दांगी के निधन पर दुख जताया है। साथ ही उन्होंने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस विधायक की मौत शिवराज सरकार की लापरवाही की वजह से गई। यदि मध्य प्रदेश में कांग्रेस विधायक को सही इलाज मिला होता तो उनकी जान बच जाती।
सर्वदलीय बैठक में शामिल होने पहुंचे कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस विधायक गोवर्धन दांगी का भोपाल के चिरायु अस्पताल में इलाज चल रहा था लेकिन वहां इलाज में लापरवाही बरती गई। उनका इलाज सही तरीके से नहीं किया गया और तबीयत बिगड़ने पर उन्हें दिल्ली रेफर कर दिया। आपको बता दें कि कमलनाथ विधानसभा सत्र को लेकर बैठक बुलाई गई बैठक में शामिल होने पहुंचे थे। इसमें सीएम शिवराज पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा सहित पी सी शर्मा मौजूद रहे। सत्र के दौरान तमाम गाइडलाइन पर चर्चा हुई।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.