देश में आए संकट पर मोदी सरकार ने पकाए एक से एक ख़याली पुलाव: राहुल गांधी
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भाजपा सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहते। चीन के साथ भारत का विवाद हो या कोरोना से देश की बिगड़ती अर्थव्यवस्था हो वह इन मुद्दों पर अपनी राय रखने के साथ साथ सरकार को सवालों के कटघरे में खड़ा कर ही देते हैं।
अब एक फिर राहुल गांधी ने मोदी सरकार को निशाने पर लेते हुए उनकी विफलताओं को गिनाया। उन्होंने बुधवार को ट्वीट किया कि कोरोना काल में भाजपा सरकार ने एक से एक ख़याली पुलाव पकाए:
21 दिन में कोरोना को हरायेंगे
आरोग्य सेतु ऐप सुरक्षा करेगा
20 लाख करोड़ का पैकेज
आत्मनिर्भर बनो
सीमा में कोई नहीं घुसा
स्थिति संभली हुई है
लेकिन एक सच भी था: आपदा में ‘अवसर’ #PMCares
वहीं इससे पहले पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने लॉकडाउन के दौरान मजदूरों की मौत से जुड़ा आंकड़ा सरकार के पास नहीं होने को लेकर भी कटाक्ष किया था। उन्होंने शायराना अंदाज में तंज करते हुए लिखा था कि तुमने ना गिना तो क्या मौत ना हुई? हां मगर दुख है सरकार पे असर ना हुआ, उनका मरना देखा ज़माने ने, एक मोदी सरकार है जिसे ख़बर ना हुई।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.