मकान मालिक की छेड़छाड़ से तंग महिला बोली- ‘मैं मरना चाहती हूं’, शासन-प्रशासन ने साधी चुप्पी

ग्वालियर: ग्वालियर के एक परिवार ने आत्मदाह की अनमति मांगी है। मकान मालिक, पुलिस और जनप्रतिनिधि की प्रताड़ना से त्रस्त परिवार ने तंग आकर यह मांग की है। पूरा परिवार 19 अगस्त से अपनी तीन वर्ष की मासूम बच्ची के साथ दर बदर भटकते फिर रहा है। दरअसल, गोला का मंदिर क्षेत्र की रहने वाली माधुरी श्रीवास के साथ उसके मकान मालिक ने छेड़छाड़ कर दी जब महिला और उसके पति ने थाने में शिकायत की तो थाना प्रभारी ने भी शिकायतकर्ता महिला को ही देर रात तक थाने में बिठाकर रखा, जब महिला और उसके पति ने अपने क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल से शिकायत की लेकिन मुन्नालाल के बेटे ने भी पीड़ित परिवार की न सुनते हुए राजीनामा करने की बात कही।

वहीं पीड़ित परिवार की मानें तो एक माह से वे सडकों पर अपनी मासूम बच्ची को लेकर घूम रहे हैंं। पुलिस अधीक्षक से लेकर नेताओं तक सब जगह गुहार लगाने के बाद जब समाधान नहीं हुआ तो उन्होंने फूलबाग पर बैठकर आत्मदाह की अनुमति मांगी है। हालांकि पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल मौके पर पहुंचे और परिवार के जख्मों पर नमक छिड़कने का काम कर गए उन्होंने मामले से पल्ला झाड़ लिया।
उनका कहना था कि ये किराएदार और मकान मालिक का मामला है और मैं इसमें कुछ भी नहीं कर सकता। वहीं दूसरी ओर कैबिनेट मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने परिवार को सांत्वना दी और समस्या का समाधान करने की बात कही लेकिन वे ही केवल आश्वासन देकर चलते बने।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

आप भी जानें, Congress के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने क्यों कहा- ‘झूठ की खेती’ करती है भाजपा     |     आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे का दो दिवसीय लखनऊ दौरा आज से, सीतापुर भी जाएंगे     |     यमुना एक्सप्रेस वे पर पलटी पश्चिम बंगाल के यात्रियों से भरी बस, 20 घायल     |     युवती ने घर फोन कर कहा बेहोश हो रही हूं, पुलिस ने चेक किया तो मैसेंजर पर प्रेमी से बात करती मिली     |     लखनऊ में न‍िकाह के तीसरे दिन घर में हाइवोल्‍टेज ड्रामा, गुस्‍साए युवक ने गोमती में लगाई छलांग     |     उत्‍तराखंड में कोरोना की वापसी, बुधवार को आए कोरोना के 110 नए मामले     |     राज्य के शिक्षक संघों को सरकार से आस, शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात     |     बीएमपी-दो टैंक से घुप्प अंधेरे में भी नहीं बचेंगे दुश्मन, ऑर्डनेंस फैक्ट्री ने आत्मनिर्भर भारत के तहत विकसित की नाइट साइट     |     रुतबा जमाने के लिए स्‍टोन क्रशर के मालिक ने गांव में की फायरिंग, दहशत में ग्रामीण     |     युवाओं को नागवार गुजरी मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की ‘संस्कारी नसीहत’     |    

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें-8418855555