संसद में गूंजा MP में ऑक्सीजन की कमी का मुद्दा, 4 लोगों की मौत पर दिग्विजय सिंह ने उठाए सवाल
नई दिल्ली/भोपाल: संसद के मानसून सत्र के तीसरे दिन बुधवार को राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने समूचे देश में कोरोना महामारी के चलते ऑक्सीजन की कमी और ऑक्सीजन की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि का मुद्दा उठाया। दिग्विजय सिंह ने सभापति महोदय के समक्ष अपनी बात पुरजोर तरीके से रखी। उन्होंने अपने संबोधन में मध्यप्रदेश के देवास में ऑक्सीजन की कमी से 4 लोगों की मृत्यु होने का ज़िक्र करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश के अधिकांश शहर के अस्पतालों में ऑक्सीजन की अनुपलब्धता व ऑक्सीजन की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि की वजह से लोगों की असमय मृत्यु हो रही है और जो मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं वे ऑक्सिजन की कमी की वजह से मरने की कगार पर हैं। सिंह ने विशेष रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात में भी ऑक्सीजन की बढ़ी कीमतों को रेखांकित किया।
दिग्विजय सिंह ने कहा, “सरकार आवश्यक वस्तु अधिनियम को बदल रही है और ऑक्सीजन सिलेंडर को भी इसके अंतर्गत लाया जाना चाहिए।” उन्होंने कहा, “ऑक्सीजन की कीमत 10 रुपये प्रति घन मीटर है जो अब बढ़कर 50 रुपये प्रति घन मीटर हो गई है।” उन्होंने आगे कहा,”इसके कारण कई मरीजों की जान चली गई है और सरकार को इस संबंध में कदम उठाना चाहिए।”
दिग्विजय सिंह ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री पर निशाना साधते हुए कहा, “यहां तक कि स्वास्थ्य मंत्री ने अपने भाषण के दौरान ऑक्सीजन की कमी का उल्लेख नहीं किया।” 24 घंटे में 1,290 मौतों सहित 90,123 नए मामले सामने के साथ बुधवार को भारत में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 5,020,359 तक पहुंच गई।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.