बॉलीवुड ड्रग्स कनेक्शन पर रवि किशन को मिला जया प्रदा का साथ, बोलीं- नहीं होनी चाहिए राजनीति
नई दिल्ली। फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग के बढ़ते चलन को लेकर लोकसभा में बयान देकर जया बच्चन समेत कई फिल्मी हस्तियों के निशाने पर आए अभिनेता और सांसद रविकिशन को जया प्रदा का साथ मिला है। उन्होंने कहा कि पता नहीं जया बच्चन रविकिशन के बयान को व्यक्तिगत रूप से क्यों ले रही हैं। उन्हें तो ड्रग से युवाओं को बचाने की बात करनी चाहिए ताकि सुशांत सिंह जैसा मामला फिर न हो।
अभिनेत्री और भाजपा की नेता जयाप्रदा ने कहा कि मैं रविकिशन की इस बात से सहमत हूं कि युवाओं को ड्रग के जाल में फंसने से बचाया जाए। हम लोगों को मिलकर आवाज उठानी चाहिए। मैं जया बच्चन की भावनाओं की कद्र करती हूं लेकिन यह ऐसा विषय है जिस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने जिस तरह रविकिशन की बातों पर तल्खी दिखाई है वैसा करने का उन्हें कोई हक नहीं है।
बता दें कि सोमवार को मनसून सत्र के पहले दिन भाजपा सांसद रवि किशन ने के लोकसभा में बॉलीवुड के ड्रग्स कनेक्शन का मसला उठाया। जिसके बाद मंगलवार को राज्यसभा में जया बच्चन ने रवि किशन को आड़े हाथों लिया। उन्होंने इसे फिल्म इंडस्ट्री को बदनाम करने की साजिश करार देते हुए शून्यकाल में जमकर भड़ास निकाली। गोरखपुर से भाजपाई सांसद और भोजपुरी अभिनेता रवि किशन और अभिनेत्री कंगना रनोट का नाम लिए बगैर कहा, ‘जिस थाली में खाते हैं, उसी में छेद करते हैं। यह गलत है।’
जया बच्चन के इस बयान के आते ही तीखी प्रतिक्रिया होनी शुरू हो गई। रवि किशन और कंगना रनोट ने जया बच्चन पर पलटवार किया। रवि किशन ने हैरानी भरे अंदाज में कहा, ‘मुझे तो लगा कि जया जी मेरे बयान का समर्थन करेंगी। इंडस्ट्री में हर कोई ड्रग्स नहीं लेता है, लेकिन यह सब दुनिया की सबसे ब़़डी फिल्म इंडस्ट्री को तबाह करने की योजना का हिस्सा है। भाजपा नेता ने कहा कि मैं खुद की बनाई थाली में छेद नहीं करता। बॉलीवुड के ड्रग्स नेक्सस की बात जरूर कही थी। जया बच्चन के बयान से हैरान हूं।’
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.