हिंडन एयरफोर्स स्टेशन में 2 संदिग्ध लोगों ने किया घुसने का प्रयास, खुफिया विभाग हुआ चौकन्ना
गाजियाबाद। दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में स्थित हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पर 2 लोगों ने घुसने का प्रयास किया, लेकिन वहां मुस्तैद सुरक्षा बलों ने उन्हें धर दबोचा। यह वाकया सामने आने के बाद हिंडन एयरफोर्स के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। पूरी घटना रविवार रात की है, जिसका खुलासा अब जाकर हुआ है। जागरण संवाददाता के मुताबिक, मोहन नगर हिंडन एयरफोर्स स्टेशन में रविवार रात दो संदिग्धों ने मोटरसाइकिल लेकर घुसने का प्रयास किया। एयरफोर्स के जवानों ने दोनों को पूछताछ के बाद स्थानीय पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेज दिया है। इस बाबत बताया जा रहा है कि इस घटना के मद्देनजर खुफिया विभाग की टीमें गोपनीय तरीके से मामले की जांच में जुट गई हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार रात करीब आठ बजे मोटरसाइकिल सवार 2 संदिग्ध लोग तेज रफ्तार से हिंडन एयरफोर्स में घुसने का प्रयास करने लगे। वहां तैनात एयरफोर्स जवानों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। लेकिन वह नहीं रुके। वह तेजी से मोटरसाइकिल चलाते हुए प्रवेश निषेध स्थान में घुस गए। जवानों ने दोनों को दबोच लिया। मामले की सूचना आलाधिकारियों को दी गई।
इस बीच पूछताछ के दौरान उन्होंने अपने नाम सूबेराम (55) निवासी पप्पू कॉलोनी और डीएलएफ निवासी जुगनू (32) बताए हैं। हालांकि तलाशी के दौरान दोनों के कब्जे से कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है। बावजूद इसके वहां मौजूद जवानों ने मामले में दोनों से कई बिंदुओं पर पूछताछ की। इसके बाद दोनों का बरामद मोबाइल और मोटरसाइकिल के साथ स्थानीय पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।
पूरी घटना के बाबत पुलिस क्षेत्राधिकारी केशव कुमार ने बताया कि दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है। पूछताछ में कोई संदिग्ध बात सामने नहीं आई है, लेकिन दोनों पर नजर रखी जा रही है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.