विधानसभा उपचुनाव: इस थीम सॉन्ग के साथ मैदान में उतरेगी कांग्रेस
भोपाल: मध्य प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने पूरी तरह से कमर कस ली है। राज्य की 28 सीटों में जीत हासिल करने के लिए कांग्रेस ने थीम सॉन्ग भी लांच किया है। इस थीम सॉन्ग से एक तरफ जहां कांग्रेस ने अपनी पार्टी से बागी हुए नेताओं पर निशाना साधा है। वहीं दूसरी तरफ 15 महीने में की गई अपने जनकल्याण कार्यों की झलक भी दिखलाई है।दरअसल, उपचुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस जनसंपर्क अभियान के तहत प्रदेश की जनता के बीच पहुंच रही है, वहीं अब पार्टी ने युवा वोटरों को साधने के लिए थीम सॉन्ग भी जारी कर दिया है। इस थीम सॉन्ग के जरिए उन नेताओं को निशाना बनाया गया है तो जो पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं। इसके साथ ही कांग्रेस ने अपने 15 महीने में किए गए कार्यों का एक छोटा ब्यौरा भी इस सॉन्ग में पेश किया है। जिसमें मुख्य रुप से बिजली बिल, युवाओं के रोजगार, मिलावटखोर और माफिया को लेकर जिक्र किया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.