गूगल प्ले स्टोर से रिमूव की गई Paytm app, जानें आखिर क्यों गूगल को लेना पड़ा यह निर्णय
डिजिटल पेमेंट कंपनी Paytm की मेन एप्प को गूगल प्ले स्टोर से शुक्रवार को रिमूव कर दिया गया है। टेकक्रंच की रिपोर्ट के मुताबिक Paytm एप्प गूगल की गैम्बलिंग पॉलिसीज़ यानी कि जुआ नीतियों का उल्लंघन कर रही थी, इसी लिए Paytm एप्प को गूगल प्ले स्टोर से हटाया गया है। शुक्रवार को Google ने कहा है कि Play Store ऑनलाइन कैसीनो और अन्य अनियमित जुआ एप्स को प्रतिबंधित करता है जो भारत में खेल सट्टेबाजी की सुविधा प्रदान करती हैं। इस एप्प को लोकप्रिय क्रिकेट टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग से एक दिन पहले रिमूव किया गया है। Paytm एप्प कंपनी की पॉलिसी का उल्लंघन कर रही थी। इस बात की जानकारी सबसे पहले TechCrunch द्वारा दी गई है।
आपको बता दें कि Paytm एप्प के भारत में 50 मिलीयन एक्टिव यूजर्स हैं। इस एप्प का यूजर्स सबसे ज्यादा इस्तेमाल एक दूसरे को मनी ट्रासफर करने के लिए करते हैं, लेकिन इसे अचानक से अब गूगल प्ले स्टोर से रिमूव कर दिया गया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.